एक ठुई फोटो... अंग्रेज कपल से फोटो की मांग कर रहा था छपरी, अंग्रेजी सुनते ही हकलाने लगी जुबान; देखें वीडियो
इंडिया गेट पर एक छपरी इंस्टाग्रामर विदेशी महिला के साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगा. जिसके बाद विदेशी महिला अचानक हैरान रह गई और उसने जो किया वो देखकर आपके भी कलेजे को ठंडक पड़ जाएगी.

सोशल मीडिया छपरियों से भरा पड़ा है. जब से स्मार्ट फोन सस्ते हुए हैं और इंटरनेट ने पैर पसारे हैं तब से हर कोई अपने फोन का कैमरा निकाल कर नकली व्लॉगर बना हुआ है. अब यही व्लॉगर देश के पर्यटन स्थलों पर जाकर विदेशी मेहमानों को भी परेशान करने लगे हैं, ताजा वीडियो देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आया है जहां इंडिया गेट पर एक छपरी इंस्टाग्रामर विदेशी महिला के साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगा. जिसके बाद विदेशी महिला अचानक हैरान रह गई और उसने जो किया वो देखकर आपके भी कलेजे को ठंडक पड़ जाएगी.
इंडिया गेट पर विदेशी कपल से अजीब जिद करने लगा छपरी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया गेट पर एक छपरी व्लॉगर रील बनाता हुआ विदेशी कपल के पास जाता है और उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगता है. छपरी की इस हरकत पर विदेशी महिला और उसका साथी चौंक जाते हैं और छपरी लगातार जिद करने लगता है. इसके बाद विदेशी कपल जो अंग्रेजी बोलता है और उसे झाड़ता है उसके बाद उसकी जबान बड़बड़ाने लगती है और उसके तोते उड़ जाते हैं. आखिर में वो जब वेलकम टू इंडिया बोलते हुए सेल्फी लेने की आखिरी कोशिश करता है तो कपल उसे साफ मना कर देता है और वहां से चला जाता है.
View this post on Instagram
मिला ऐसा जवाब कि शर्म छिपाने के लिए बड़बड़ाने लगा
कपल के वहां से चले जाने के बाद छपरी अपने कैमरे में खुद को शर्मिंदगी से बचाने के लिए बिहारी में लंबा चौड़ा लेक्चर देता है और अपनी रील बनाते हुए वहां से निकल लेता है. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने पर एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या विदेशी मेहमानों के साथ बदतमीजी करने वालों को इतना हल्के में लेना देश की प्रतिष्ठा को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है?
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को fuddu_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ये बंगाली और बिहारी मिक्स करके बोल रहा है, पक्का बांग्लादेशी होगा. एक और यूजर ने लिखा...अरे इन छपरियों से पूरा देश परेशान है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ बोलूंगा तो लोग गाली देने लगेंगे, इसलिए मुझे कुछ कहना ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























