बर्फीली पहाड़ियों के बीच घोड़े से भी तेज दौड़ रही है बकरी, बहुत कम देखने को मिलते हैं ऐसे वीडियो
Viral Video: बर्फ की चादर से ढ़के पहाड़ों के बीच दौड़ती हुई बकरियों का ये दिलचस्प वीडियो आपको रोमांच से भर देगा. इस वीडियो को इसकी खुबसूरती की वजह से अब तक 37 लाख एस अधिक बार देखा जा चुका है.

Trending Goat Video: सोशल मीडिया, एक से बढ़कर एक दिलचस्प और खूबसूरत वीडियो का खजाना है, जो हर दिन नए-नए वीडियो के अपलोड होने के साथ ही साथ बढ़ता ही रहता है. इन वीडियो में से कुछ वीडियो में प्राकृतिक सुंदरता को इतनी बखूबी दिखाया गया होता है कि इन पर से नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक पहाड़ी बकरी का भी सामने आया है, जो बर्फीली पहाड़ियों के बीच सरपट दौड़ रही है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस रोमांचकारी वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर एक चामोइस है, जो एक प्रकार का बकरी-मृग है, जो यूरोपीय पहाड़ों में निवास करता है. वीडियो में ये क्यूट जानवर बर्फीले पहाड़ की चोटी से उतरता है और कुछ ही सेकंड में एक गहरी घाटी से होकर गुजरता है. इस जंगली जानवर की घोड़े से भी तेज गति और फिसलन से भरी बर्फ पर बैलेंस देखकर कोई भी दंग रह जायेगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बर्फ में पहाड़ी बकरी ने दिखाई फुर्ती
इस वीडियो को हाल ही में साइंस गर्ल (@gunsnrosesgirl3) नाम के एक पॉपुलर ट्विटर पेज ने शेयर किया है एल, जबकि मूलरूप से इस वीडियो को मार्च में इंस्टा पर स्नोबोर्डर पेरोट कॉटेट जियान नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था. फिर से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक, 3.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इतना ही नहीं, इस क्लिप को हजारों यूजर्स ने लाइक भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए, एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, "मेरे अंदर के स्नोबोर्डर को इस फुर्तीले जानवर से जलन हो रही है."
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























