Viral Video: हाथी को भी पता है गुड मैनर्स, कचरे को डस्टबिन में फेंकते गजराज का वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी, कचरे को अपनी सूंड से उठाकर डस्टबिन में फेंकता हुआ नजर आ रहा है. दिल जीत रहा है ये वीडियो, आप भी देखिए.

Trending Hathi Ka Video: वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. हाथियों के एक से बढ़कर एक वीडियो से तो इंटरनेट भरा पड़ा है. हाथियों की मजेदार और क्यूट हरकतें, बड़ी आसानी से यूजर्स का दिल जीत लेती हैं. ऐसा ही एक पुराना वीडियो एक हाथी का ऑनलाइन फिर से वायरल हुआ है, जिसमें गजराज को कचरा अपनी सूंड से उठाकर डस्टबिन में फेंकते हुए देखा गया है.
ट्विटर पर एक समझदार हाथी का वीडियो (Elephant Video) इन दिनों देखा गया है, जिसे इंटरनेट की जनता से खूब प्यार मिल रहा है. इस वायरल वीडियो में, एक गुड मैनर्स वाले हाथी को जमीन से एक बेकार कागज उठाकर कचरे के डिब्बे में फेंकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखने बाद ये कहा जा सकता है कि जब नियमों का पालन करने और अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने की बात आती है तो जानवर वास्तव में इंसानों से बेहतर होते हैं. ये वीडियो जिसने भी देखा बस वो देखता रह गया. हो सकता है आप भी इस रोचक वीडियो कई बार लूप में देखना पसंद करें.
वीडियो देखिए:
Even elephant knows good manners, what about you ?#ViralVideos #Trending #elephant pic.twitter.com/eao3sxRMfh
— SuVidha (@IamSuVidha) November 24, 2022
हाथी ने कचरे को फेंका डस्टबिन में
वीडियो में आपने देखा कि एक हाथी, जमीन पड़े कचरे को अपनी सूंड से उठता है और फिर उसे डस्टबिन में डाल देता है. इस क्लिप को देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा. इस पुराने वीडियो को फिर से ट्विटर पर शेयर किया है. ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क में सफारी चौकी पर कचरा फेंकते हाथी का ये सीसीटीवी फुटेज, मूल रूप से 2014 में कैप्चर किया गया था. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि, "हाथी ने कचरा उठाया और कूड़ेदान में डाल दिया, ये हाथी स्वच्छ भारत का शुभंकर है."
ये भी पढ़ें-
हाउसिंग सोसायटी ने डिलीवरी एजेंटों से कहा- लिफ्ट का इस्तेमाल न करें..!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























