बिल्ली ने हाईजैक कर लिया पूरा प्लेन, पूरे दो दिन तक डिले रही फ्लाइट
Cat Hijacked A Plane: बिल्ली ने दो दिन के लिए किया प्लेन हाईजैक. फिल्मी नहीं बल्कि असली है कहानी. सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है इस बिल्ली का वीडियो.

Cat Hijacked A Plane: लोगों को अपने घरों में अक्सर पालतू जानवर पालने का बहुत शौक होता है. कई लोग डॉग पलते हैं. तो कई लोग कैट यानी बिल्ली पलते हैं. अलग-अलग लोगों की अपनी अलग-अलग तरह की पसंद होती है. कुत्ता हो या बिल्ली दोनों के अलग-अलग क्वालिटी हैं. यह दोनों ही लोगों पर हमला करने में सक्षम हैं. कई बार तो लोगों को गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी कोई कुत्ता या बिल्ली हवाई जहाज हाईजैक कर सकता है. आपका जवाब होगा भला ऐसे कैसे हो सकता है. तो आपको बता दें ऐसा हुआ है और हकीकत में हुआ है किसी फिल्म की कहानी नहीं है यह. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो हो रहा है. जिसमें एक बिल्ली ने प्लेन को ही हाइजैक कर लिया है.
बिल्ली ने किया प्लेन हाईजैक?
आपने प्लेन हाईवे की खबरें सुनी होगी. तो साथ ही सुना होगा हथियारबंद आतंकवादियों ने या फिर किसी खतरनाक संगठन ने प्लेन हाईजैक किया है. लेकिन अगर कोई आपको कहे की किसी बिल्ली ने प्लेन हाईजैक कर लिया है. तो आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. लेकिन यह हकीकत है ऐसा वाकई में हुआ है. दरअसल एक प्लेन को रोम से जर्मनी जाना था. लेकिन तभी अचानक से एक बिल्ली प्लेन में घुस गई. इसके बाद प्लेन से जुड़े सदस्यों ने खूब मशक्कत की लेकिन बिल्ली बाहर जाने का नाम नहीं ले रही थी.
यह भी पढ़ें: कुंभ में अपनी पत्नी और बच्चे से बिछड़ गया था शख्स, मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल- वीडियो वायरल
बिल्ली घुसने के चलते 2 दिन तक रयानएयर फ्लाइट नहीं उड़ सकी. जब उड़ान भरने का था तभी प्लेन के क्रू मेंबर्स को बिल्ली के म्याऊं म्याऊं करने की आवाज सुनाई दी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन के इलेक्ट्रिकल बे एरिया में बिल्ली छिप गई थी. इसलिए उसे निकालने में हुई दिक्कत. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
🐱A cat boarded a plane and grounded flights for two days.
— Uncensored News (@uncensorednews9) February 11, 2025
A Ryanair Boeing 737 was preparing to take off from Rome to Germany when the crew heard meowing just before passengers were about to board. When they tried to catch it, it escaped into the electronics compartment and hid… pic.twitter.com/F7yrGgpXdx
यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया का रोते हुए वीडियो हो रहा जमकर वायरल, जान लीजिए इसका सच
करनी पड़ी फ्लाइट कैंसिल
बिल्ली घुसने के चलते फ्लाइट की उड़ान पर भी असर पड़ा. जब फ्लाइट अपने तय समय से नहीं उड़ पाई. और बिल्ली को प्लेन से नहीं निकाला जा सका. तो फिर उसे सुरक्षा कारणों की वजह से 2 दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया. बिल्ली दो दिन तक प्लेन में एक जगह से दूसरी जगह घूमती रही. क्रू मेंबर्स को इस बात का डर था कि प्लेन में बिल्ली कहीं ऐसी जगह न फंस जाए. जहां उसकी मौत हो जाए, लेकिन 2 दिन बाद वह खुद ब खुद प्लेन से बाहर निकल गई.
यह भी पढ़ें: तीन हजार करोड़ की दौलत छोड़कर पहन लिया भगवा, अब कुंभ में वायरल हो रहे बिजनेसमैन बाबा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















