Watch: नहीं मिल रहा था एंट्री के लिए पसंद का गाना, दुल्हन हुई नाराज और कही ये बात
Viral Video: आजकल दुल्हन शादी के दौरान वैन्यू में एंट्री को लेकर ज्यादा एक्टिव हो गईं हैं. पसंद का गाना न बजने पर वे नाराज होती हैं. गाने को लेकर दुल्हन की नाराजगी का एक वीडियो खूब वायरल है.

Watch Video: आजकल दुल्हन (Bride) शादी के दौरान वैन्यू में एंट्री (Bride Entry) को लेकर ज्यादा एक्टिव दिख रहीं हैं. वे अपनी एंट्री को बेहतर बनाने के लिए गाने (Song) से लेकर अन्य चीजों पर ज्यादा फोकस करती हैं. यही वजह है कि आपने ऐसे कई वीडियो (Video) देखे होंगे जिसमें दुल्हन अपनी पसंद के गाने न बजने पर अंदर जाने से इनकार कर देती है. एंट्री को लेकर दुल्हन की नाराजगी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन अपनी एंट्री के लिए अपनी पसंद का गाना ढूंढ रही है और गाना न मिलने पर वह काफी नाराज और परेशान दिखती है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
नहीं मिलता है पसंद का गाना
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक दुल्हन और उसके साथ उसकी कुछ सहेलियां नजर आती हैं. ये सभी मैरिज वैन्यू के बाहर खड़ी हैं और मोबाइल में कुछ ढूंढ रहीं हैं. दरअसल सभी अपने-अपने मोबाइल में दुल्हन के कहने पर एंट्री (Entry) के दौरान बजाने के लिए एक अच्छा गाना ढूंढ रहीं हैं. सहेलियां दुल्हन को कई गाने दिखाती हैं, लेकिन उसे वो पसंद नहीं आते. वह कहती है कि, 'जल्दी-जल्दी देख'. दुल्हन अपना मोबाइल (Mobile) एक सहेली को यह कहकर दे देती है कि 'इसमें नहीं मिल रहा है'. इस बीच मोबाइल में अलग-अलग गाने बज रहे होते हैं, लेकिन दुल्हन को इनमें से कोई भी पसंद नहीं आता. दुल्हन के साथ उसकी सहेलियां भी परेशान नजर आती हैं.
View this post on Instagram
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
यह वीडियो (Video) कुछ ही सेकेंड का है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स (Social Meda Users) को यह काफी पसंद आ रहा है. इसे लोग खूब लाइक (Like) और शेयर (Share) कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 2 हजार लोग देख चुके हैं. लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























