जांबाज महिला, घर में लूट करने आए लुटेरों से अकेले भिड़ गई ये महिला, वीडियो देख नहीं आएगा यकीन
Viral Video: पंजाब के अमृतसर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां घर में घुसे तीन लुटेरों से महिला अकेले भिड़ गई. इसके बाद लुटेरे वहां से भाग निकले.
Trending Video: पंजाब के अमृतसर में एक महिला की बहादुरी से घर में लूट होने से बच गई. डकैती को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला छत पर कपड़े सुखा रही है, तभी उसने नकाब पहने तीन लोगों को उसके घर के आसपास मंडराते हुए देखा. महिला लगातार उनकी हरकतों पर नजर बनाए हुए थी और जैसे ही उनमें से एक उसके घर में कूदा वह तेजी से नीचे की ओर भागी.
घर मे लूट करने आए लुटेरों से अकेले भिड़ गई महिला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने घर का मैन गेट बंद किए हुए है, जबकि लुटेरे उसे बाहर से धक्का देकर खोलने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद बहादुर महिला एक भारी भरकम सोफा खींचकर दरवाजे के सामने रख देती है. इसके बाद दो बच्चे कमरे में आते हैं और महिला अपने मोबाइल से किसी को कॉल लगा रही होती है. वीडियो में लुटेरों ने घर को लूटने की खूब कोशिश की लेकिन वह बहादुर महिला से हार गए और महिला ने अकेले ही तीन लुटेरों पर काबू पा लिया.
Robbers tried to loot a house, But the robbers could not do anything in front of the Brave Woman present in the house. The brave woman single-handedly overpowered three robbers🫡, Amritsar
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 1, 2024
pic.twitter.com/NQuAwauAYf
यह भी पढ़ें: Video: ट्रेनिंग के दौरान 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' गाने लगीं नर्सरी की टीचर, यूजर्स बोले- ये क्या तमाशा है
महिला की हर जगह हो रही तारीफ
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा.. "इस बहादुर महिला को तीन लुटेरों के खिलाफ डटे देखना वाकई मेरे दिल को छू जाता है! यह एक शक्तिशाली उदाहरण है कि ताकत सभी रूपों में आती है. उसका साहस न केवल उसके घर की रक्षा करता है, बल्कि उसके आस-पास के सभी लोगों को भी प्रेरित करता है. एक और यूजर ने लिखा इस महिला को सलाम!" एक महिला ने कहा, "हम समाज में उसके जैसी और भी शक्तिशाली महिलाएं चाहते हैं, बढ़िया."
यह भी पढ़ें: इंटरव्यू में केवल एक शब्द और ऑफर हो गई डबल सैलरी, जानिए ऐसा क्या कह गई महिला
इंटरनेट ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को Ghar ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. लोगों ने कहा कि जहां चाह है, वहां राह निकल ही आती है. एक यूजर ने कहा, "इस महिला का साहस लोगों के लिए प्रेरणादायक है, और यह इस बात की याद दिलाती हैं कि लोग खतरे का सामना करने में कितनी ताकत और लचीलापन दिखा सकते हैं. उम्मीद है कि अधिकारी उसकी निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं." जबकि दूसरे ने लिखा, "यह एक महिला की ताकत है - जब खुद की, अपने परिवार और अपने घर की रक्षा करने की बात आती है, तो वह सच्ची हीरो बन जाती है."
यह भी पढ़ें: तूफान की रफ्तार से उड़ती हुई आई मौत, दूर से गिरती हुई बिल्डिंग का वीडियो बना रहे शख्स की गई जान