Watch: नेत्रहीन शख्स ने दिखाई गजब की स्केटिंग स्किल, लोगों के लिए बना प्रेरणा
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक नेत्रहीन शख्स स्केटिंग करते हुए गजब के स्टंट करता दिख रहा है. वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

Blind Man does Amazing Skating Viral Video: आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, 'जहां चाह वहां रहा'. मतलब अगर आप कुछ करना चाहते हैं या कुछ बनना चाहते है तो कितनी भी मुश्किलें क्यों न आ जाए आपको कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा ही कुछ वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने किया है. अक्सर ही आपने लोगों को स्केटिंग करते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी नेत्रहीन शख्स को स्केटिंग करते हुए देखा है. अगर नहीं तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए. वीडियो में एक नेत्रहीन शख्स जिस कमाल से स्केटिंग कर रहा है वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
नेत्रहीन शख्स ने की गजब की स्केटिंग
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स स्केटिंग करता नजर आ रहा है. दरअसल, यह शख्स देख नहीं सकता लेकिन फिर भी उसने अपनी कमी को अपनी काबिलियत के रास्ते में नहीं आने दिया. वीडियो में एक नेत्रहीन शख्स स्केटिंग करते हुए गजब के स्टंट करता दिखता है. इस दौरान वो अपने हाथ में स्टिक भी लिए हुए है, जिसकी मदद से वो आगे की राह को पहचान रहा है और स्केटिंग कर रहा है. वीडियो में जिस तरह शख्स स्केटिंग कर रहा है वह वाकई चौंका देने वाला है. आप भी देखिए यह शानदार वीडियो.
देखें वीडियो:
आंखों में रोशनी नहीं थी. पर किस्मत इसे स्केटबोर्डिंग करने से नहीं रोक सकी.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 29, 2022
आपको ज़िन्दगी से जो चाहिए उसके लिए इतना संघर्ष करें कि किस्मत भी घुटने टेक दे. pic.twitter.com/xF4Pyi5ea4
14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'आंखों में रोशनी नहीं थी पर किस्मत इसे स्केटबोर्डिंग करने से नहीं रोक सकी. आपको जिंदगी से जो चाहिए, उसके लिए इतना संघर्ष करें कि किस्मत भी घुटने टेक दे.' वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढें: Watch: तीन बच्चों के बैंड का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी कहेंगे 'How cute'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















