अमेरिका से आई महिला का दुकान पर छूट गया पर्स, फिर जो हुआ उसने जीत लिया लोगों का दिल
महिला भारत घूमने आई थी, रोजमर्रा की तरह बाजार में टहल रही थी. उसी दौरान उसने एक छोटी सी दुकान से कुछ चीजें खरीदीं. खरीदारी खत्म होने के बाद जब वह दुकान से चली गई तो उसका पर्स छूट चुका था.

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता है. कोई मजेदार वीडियो, कोई चौंकाने वाला वाकया, या फिर कोई ऐसा पल जो सीधा दिल को छू जाए. हाल ही में, एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो लोगों के दिलों में भारत की छवि को और भी रोशन कर गया. यह किस्सा गुजरात के भुज शहर का है, जहां एक अमेरिकी महिला को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने उसके नजरिए को ही बदल दिया.
ये महिला भारत घूमने आई थी, रोजमर्रा की तरह बाजार में टहल रही थी. उसी दौरान उसने एक छोटी सी दुकान से कुछ चीजें खरीदीं. खरीदारी खत्म होने के बाद जब वह दुकान से चली गई, तो कुछ समय बाद उसे एहसास हुआ कि शायद उसका पर्स वहीं छूट गया है. वह उलझन में थी, क्योंकि एक अनजान देश में कोई अपना सामान भूल जाए, तो डर लाजमी है. लेकिन जो हुआ, वो उसकी सोच से बिल्कुल अलग था.
दुकानदार ने लौटाया विदेशी महिला का पर्स
दुकानदार ने न सिर्फ उसका पर्स संभाल कर रखा, बल्कि जब वह वापस आई तो मुस्कुराते हुए पर्स उसे लौटा दिया. एक भी चीज की कमी नहीं थी. ना पैसे कम थे, ना कोई दस्तावेज गायब. इस छोटे से काम ने महिला को ऐसा भरोसा दिया कि उसकी आंखों में आभार साफ नजर आ रहा था. उसने तुरंत इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
View this post on Instagram
ईमानदारी से खुश हुई महिला
वीडियो में वह साफ कहती नजर आती है, "मैंने बहुत कुछ सुना था भारत के बारे में, लेकिन आज मैंने उस सच्चाई को महसूस भी किया. यहां लोग सिर्फ अच्छे नहीं, बल्कि बेहद ईमानदार भी हैं." वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों ने उस दुकानदार की ईमानदारी की जमकर तारीफ की और महिला के खुले दिल से किए गए शब्दों ने भारत की साख को और ऊंचा कर दिया.
यूजर्स ने भी की तारीफ
वीडियो को animuchx नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कोई भी मदद अपने जज्बात से करता है, पैसा देकर उसका विश्वास न तोड़ें. एक और यूजर ने लिखा...भारत का सिर आज और ऊंचा हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वीडियो गुजरात का है, कमाल लोग हैं.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















