भाभी ने देवर के मुंह पर जमकर मारी चप्पल, वजह जान माथा पीट लेंगे आप
Viral video: भारतीय रेलवे से चौंका देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चप्पलों से बुरी तरह से एक शख्स की सुताई करती दिख रही है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.

Trending Video: आशिकी एक ऐसा जुनून है, जो न तो उम्र देखता है और न ही रिश्तों को देखता है. कहते हैं कि जिसे इश्क हो जाए, उसके लिए पूरी दुनिया बेवकूफ और उसका मुआशिक ही खुदा होता है. भारतीय रेलवे से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चप्पलों से एक शख्स की बुरी तरह से सुताई करती दिख रही है. रिश्ते में ये दोनों देवर भाभी हैं. अब ऐसी क्या नौबत आ गई कि भाभी को देवर पर इस तरह से चप्पल के जरिए हमला करना पड़ा. आइए हम बताते हैं.
भाभी ने चप्पल से की जमकर कुटाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर ट्रेन में चल रहा यह हाई वोल्टेज ड्रामा एक प्रेम प्रसंग को लेकर है, जहां शख्स अपनी सीट पर आराम से लेटकर फोन में किसी से प्यार भरी चैटिंग कर रहा है. सामने वाली सीट पर सोई महिला उस शख्स की भाभी है, ऐसे में भाभी ने जब देवर का फोन चेक किया तो वह यह जानकर हैरान रह गई कि जिससे उसका देवर बातें कर रहा है वह तो उसके भाई की बीवी है. भाभी के देवर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने चप्पल निकाल कर अपने देवर को सबक सिखाने का तरीका खोजा.
देखें वीडियो
Kalesh b/w family members over affair inside train, So the guy who is getting beaten is her dewar. Dewar ka bhabhi ke bhai ki wife ke sath chakkar tha. Train Mai phone check kiya then they came to know
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 27, 2024
https://t.co/Qn4TwhVkJN
महिला के भाई की बीवी के साथ चक्कर होने के शक में चलीं चप्पलें!
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेम प्रसंग के सामने आने के बाद महिला लगातार अपने देवर के मुंह पर चप्पलों से इस तरह वार कर रही है जैसे किसी जन्म का बदला ले रही हो. चप्पल मारते हुए महिला शख्स को कह रही है कि तूने मेरे भाई का घर बर्बाद कर दिया. इसके बाद शख्स खुद को बचाने के लिए चादर में अपना मुंह छिपा लेता है. आसपास के लोग महिला से पूछ रहे हैं कि क्या मामला है, लेकिन महिला के सिर पर चप्पल मारने का भूत सवार है.
चप्पलों से कुटने के बाद फिर से चैट करने लगा शख्स
वीडियो में भाभी के हाथों बुरी तरह से कुटने के बाद भी शख्स के सिर से आशिकी का भूत नहीं उतरा और वो दोबारा चैट करने लग गया. इस पर महिला और भड़क गई, जिसके बाद उसने हील वाली साइड से शख्स के मुंह पर चप्पलें रसीद कर दीं. शख्स इस दौरान कहने लगा कि तुम्हें क्या मतलब है, मैं किसी से भी बात करूं, लेकिन सुनवाई तो होने वाली थी नहीं.
भाभी को कब कूट रही हो? यूजर्स ने पूछे सवाल
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैडम अपनी भाभी को कब चप्पलों से मार रही हो, हम अगली क्लिप के इंतजार में हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम लोगों को झगड़ने के लिए ट्रेन ही मिलती है क्या? तो एक और यूजर ने लिखा कि यह लव एंगल समझने में मुझे पूरा एक दिन लगा.
यह भी पढ़ें: शख्स के ऊपर गिर गई हजार किलो वजनी दीवार, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















