जा सिमरन जा, तुड़वा ले अपने घुटने...शाहरुख की फिल्म का सीन कॉपी करने के चक्कर में लड़की का हुआ ये हाल
DDLJ का सीन फिल्माने के लिए बांग्लादेश के एक कपल ने पुरजोर कोशिश की, लेकिन सिमरन के इस दौरान घुटने छिल गए. क्या खास और मजेदार है वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं.
Trending Video: 1995 में आई फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे तो आप सभी ने देखी होगी. इसमें शाहरुख खान और काजोल की शानदार एक्टिंग के लोग आज भी कायल हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और अमरीश पुरी का एक सीन है, जिसमें बड़ा ही फेमस डायलॉग 'जा सिमरन जा' को फिल्माया गया है. इस सीन में अमरीश पुरी काजोल को शाहरुख खान के साथ ट्रेन में जाने की इजाजत देते हुए कहते हैं, जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी. अब ऐसा ही सीन फिल्माने के लिए बांग्लादेश के एक कपल ने पुरजोर कोशिश की, लेकिन सिमरन के इस दौरान घुटने छिल गए. क्या खास और मजेदार है वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं.
DDLJ को कॉपी कर रहा था कपल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश रेलवे की ट्रेन में DDLJ के सीन को फिल्माया गया है. लेकिन यह सीन प्यार और जज्बात के बजाए मजेदार मोड़ ले लेता है और सिमरन बनी लड़की का मोय मोय हो जाता है, सीन देखकर आप भी यही कहेंगे, जा सिमरन जा, तुड़वाले अपने घुटने...दरअसल, बुर्खा पहने एक महिला पटरी पार करके दौड़ी हुई आती है और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है, जिसे देखकर लग रहा है मानों वो सिमरन का एक्ट कर रही हो. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने भी यही कैप्शन डाला है कि बांग्लादेशी कपल DDLJ को रिक्रिएट कर रहा है. लेकिन सिमरन को चलती ट्रेन में चढ़ना भारी पड़ जाता है.
Bangladeshi Couple Tried To Copy Dilwale Train Scene pic.twitter.com/JV64X3wzTD
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 14, 2024
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
सिमरन गिरी और टूट गए घुटने
दरअसल, चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही महिला को ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा शख्स हाथ देकर चढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन लड़की ट्रेन में जैसे ही चढ़ने लगती है, उसका हाथ शख्स के हाथ से फिसलता है और वो जमीन पर जा गिरती है, इससे साफ देखने को मिल रहा है कि लड़की को अपना प्यार मिला हो या न मिला हो, उसके घुटनों को दर्द जरूर मिल गया होगा. जिस तरह से पटरियों पर बिछी गिट्टी पर वो गिरती है, जाहिर है घुटने अच्छे खासे छिल गए होंगे.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स बांग्लादेशी कपल के जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...नसीब अच्छा है ट्रेन के नीचे नहीं आई. एक और यूजर ने लिखा...दीदी को कोई संभालो, प्यार और घुटने एक साथ टूटे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रील के चक्कर में रेल बन जाएगी दीदी किसी रोज
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह