माइकल जैक्सन की आ गई याद! बेंगलुरु में प्रोफेसर का हिप-हॉप डांस देख उड़ जाएंगे होश
बेंगलुरु के एक कॉलेज में लेक्चर देने वाले सर ने जब माइकल जैक्सन स्टाइल में स्टेज पर एंट्री ली और मूनवॉक किया, तो पूरा कैंपस तालियों और सीटियों से गूंज उठा.

Trending Video: बेंगलुरु के एक नामी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर साहब इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा किसी कठिन लेक्चर या रिसर्च पेपर को लेकर नहीं, बल्कि उनके शानदार हिप हॉप डांस को लेकर हो रही है. यह कोई साधारण डांस नहीं है, बल्कि प्रोफेसर ने खुद को माइकल जैक्सन की तरह पेश करते हुए स्टूडेंट्स के सामने ऐसे जलवे बिखेरे कि स्टूडेंट्स देखते ही रह गए. जब क्लासरूम से निकलकर प्रोफेसर साहब ने डांस फ्लोर संभाला, तो स्टूडेंट्स की आंखें फटी रह गईं.
बेंगलुरु के एक कॉलेज में लेक्चर देने वाले सर ने जब माइकल जैक्सन स्टाइल में स्टेज पर एंट्री ली और मूनवॉक किया, तो पूरा कैंपस तालियों और सीटियों से गूंज उठा. अब इनका धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है, और लोग कह रहे हैं भाई ऐसे टीचर हर कॉलेज में होने चाहिए.
बेंगलुरु के प्रोफेसर ने किया हिप हॉप डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रोफेसर को माइकल जैक्सन की आइकॉनिक स्टाइल में डांस करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ना सिर्फ हिप हॉप स्टेप्स, बल्कि मूनवॉक, बॉडी वेव्स, और स्पिन मूव्स भी परफॉर्म किए. जैसे ही प्रोफेसर ने डांस फ्लोर पर कदम रखा, छात्रों ने ऐसे तालियों पीटी जैसे कोई उन्होंने साक्षात माइकल जैक्सन को देख लिया हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने हिप हॉप की बीट्स पर थिरकते हुए ऐसा डांस किया कि स्टूडेंट्स झूम उठे. प्रोफेसर के जबरदस्त एनर्जी और ग्रेसफुल मूव्स को देखकर कॉलेज के छात्र और स्टाफ के सदस्य हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
View this post on Instagram
देखने वाले देखते रह गए
यह वीडियो ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी (GAT) के स्टूडेंट्स ने इंस्टाग्राम पर बनाए गए मीम पेज पर शेयर किया है. प्रोफेसर को बीटबॉक्स मिक्स म्यूजिक पर धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके सभी डांस मूव्स इतने जबरदस्त थे कि वहां मौजूद सभी स्टूडेंट्स देखकर झूम उठे. वीडियो को अब तक 24 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोग इस पर अब अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह के माड़ साहब को हम भी डिजर्व करते हैं. एक और यूजर ने लिखा...भाई को डांसर बनना था, लेकिन शिक्षक बन गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई आप गलत पेशे में हो, जाओ कहीं हिप हॉप के ऑडिशन देकर आओ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























