Video: स्टेज पर बच्ची ने किया दिल जीत लेने वाला डांस, यूजर्स बोले- सपना चौधरी को दे रही टक्कर
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बच्ची का क्यूट डांस वीडियो सामने आया है, जो करोंड़ों दिलों को जीतते नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जहां कोई सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे गानों पर कमर थिरकते नजर आ रहा है. वहीं कुछ लोगों को बेहतरीन सॉन्ग पर रील्स बनाते देखा जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ ही डांस वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच पाते हैं. जिन्हें देख हर कोई खुश नजर आता है.
हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं. वीडियो में बच्ची हरियाणवी सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रही है. जो की स्टेज पर किसी सिंगर के सामने डांस परफॉर्म करती नजर आ रही है. वीडियो को देख यूजर्स बच्ची के डांस के दीवाने हुए जा रहे हैं. यहीं वजह है कि देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर नजर आ रही है.
View this post on Instagram
स्टेज पर किया बच्ची ने डांस
वीडियो को इंस्टाग्राम पर दिशु यादव नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में डांस कर रही बच्ची दिशु यादव अपने डांस स्टेप्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वीडियो में बच्ची को 'कमर तेरी लेफ्ट-राइट हाले' सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है. जिसे एक बार देखने के बाद यूजर्स की नजर बच्ची के डांस से हट ही नहीं रही है.
वीडियो को मिले 16 मिलियन लाइक्स
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 16.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.7 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने बच्ची के डांस को बेहतरीन बताया है, वहीं स्टेज पर सभी के सामने इस तरह से डांस करने के लिए यूजर्स बच्ची की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए बच्ची की परफॉर्मेंस को सपना चौधरी की टक्कर का बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: गुस्सैल मुर्गी से पंगा कौवे को पड़ा भारी,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















