Trending Post: अमूल ने डूडल बनाकर मनाया विक्रम की सफलता का जश्न
Vikram फिल्म की सफलता से खुश होकर अमूल ने अपने ट्रापिकल के जरिए फिल्म की सफलता का जश्न मनाया है. टॉपिकल में फिल्म के अभिनेता कमल हसन की फोटो बनी है.

Trending: डेयरी ब्रांड अमूल समय-समय पर अपने डूडल के जरिए कुछ न कुछ अलग करता है, खासतौर पर तब जब देश में कुछ अच्छा हो रहा होता है. अमूल ने कमल हासन (Kamal Hasan) अभिनीत फिल्म विक्रम (Vikram) पर एक टॉपिकल अथवा डूडल (चित्र) रिलीज किया है. फिल्म विक्रम 3 जून को सिनेमाघरों में आई है. रिलीज़ के एक सप्ताह से भी कम समय में, लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह (collection) किया है.
विशेषज्ञों की माने तो एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम (Vikram), जिसमें कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल जैसे सितारे हैं, 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.
सोमवार को, अमूल ने अपने नए डूडल में विक्रम की व्यावसायिक सफलता का जश्न मनाया. डेयरी ब्रांड ने कमल हासन के चरित्र एजेंट विक्रम को एक युद्ध के मैदान में एक हाथ में राइफल और दूसरे हाथ में मक्खन टोस्ट करते हुए दिखाया है. इस डूडल को अमूल ने कैप्शन दिया है "विक्रमुल!" और टैगलाइन दी है "अमूल, मसका एंटरटेनर!
इंस्टाग्राम पर ग्राफिक साझा (Share) करते हुए, अमूल ने लिखा, “#Amul टॉपिकल: कमल हासन ने अपनी वापसी की ब्लॉकबस्टर में बढ़िया प्रदर्शन किया!
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस टॉपिकल को शेयर करने का बाद अब तक उससे 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमल हसन अभिनीत फिल्म विक्रम को 3 जून, 2022 को तमिल, मलयालम, हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ किया गया है. इसके तेलुगु और हिंदी संस्करणों (Version) का शीर्षक विक्रम हिटलिस्ट है.
ये भी पढ़े
Watch: बारिश में Car Splash का मजा लिया है! देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: 103 साल की महिला ने पैराशूट जंप करके तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























