मेरी उमर के बेरोजगारों... SSC प्रोटेस्ट के बीच बंदे ने गाया ऐसा गाना कि शरमा जाएंगे अधिकारी, वीडियो हो रहा वायरल
SSC Protest Viral VIdeo: दिल्ली में हो रही SSC प्रोटेस्ट के बीच एक पैरोडी सॉन्ग वाला वीडियो वायरल हो गया है. बोले ऐसे कि सुनकर अधिकारियों को भी आ जाए शर्म.

SSC की भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर, धांधलियों और लेट रिजल्ट्स से परेशान छात्र लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं. दिल्ली में इसे लेकर खूब विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जिसमें पुलिस और शिक्षकों के बीच झड़प देखने को मिली है. विरोध प्रदर्शन के बीच अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
वीडियो में एक युवक ऐसा पैरोडी सॉन्ग गा रहा है. जिसे सुनकर अधिकारी भी शायद नज़रें झुका लें. उसका गुस्सा है और तंज भी. कई लोग इसे सिस्टम पर करारा तमाचा मान रहे हैं. तो कई लोग इसे सिर्फ फनी सॉन्ग कह रहे हैं. लेकिन जो भी हो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
SSC प्रोटेस्ट के बीच यह गीत हो रहा है वायरल
दिल्ली में जहां एक ओर SSC के खिलाफ छात्र और शिक्षकों का प्रदर्शन हो रहा है. तो वहीं दूसरी ओर इसी प्रदर्शन को समर्थन देने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के बिलकुल एक बैंड जैसा सेटअप बनाकर खड़े नज़र आ रहे हैं. सभी लड़के अजीब हुलिए में नज़र आ रहे हैं. किसी नेनकली बाल लगाए हुए हैं. तो किसी ने हाफ जींस पैंट पहन रखी है. कुछ ने रंगीन चश्मे लगाएं हैं. तो एक लड़के ने हाथ में गिटार लिया हुआ है और माइक के सामने रॉकस्टार फिल्म का रणबीर कपूर बनकर परफॉर्मेंस दे रहा है.
यह भी पढ़ें: बड़े तेजस्वी लोग हैं... पत्थर काटने वाली मशीन से दांत काटने लगा शख्स, दहशत में यूजर्स; देखें वीडियो
लड़का जो गाना गाता है उसके बोल हैं 'तुमने कभी कोई फॉर्म फिल किया? रेलवे को चार सौ एक्सट्रा दिया, मैंने भी दिया,ला..ला...मेरी उमर के बेरोजगारों, जाति धर्म के चश्मे उतारो. देखो ये कमीशन, दे रहे हैं हमको टेंशन. यूपीएससी, एसएससी, रेलवे हर कोई खेलता है छात्रों से खेल वे, लेते नहीं है एग्जाम यूंही बर्बाद साल करते....' सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
बेरोजगार वर बन्नाट गाणं....❣️🔥
— Mahesh (@mdontlod170021) August 1, 2025
हे..कभी तूने SSC का फ़ॉर्म फ़िल किया…#SSCVendorFailure pic.twitter.com/gKzHKhXM6x
यह भी पढ़ें: Video: मौत से लड़कर नदी पार करते गांववालों का वीडियो वायरल, कंधों पर बैठकर स्कूल जाते हैं बच्चे
बिहार के इस लड़के ने गाया है गाना
वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @mdontlod170021 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखने वाला सेक्स बिहार का कलाकार आदर्श आनंद बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर जिसकी अच्छी खासी पेन फॉलोइंग है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: रस्सी से बंधे अजगर को बाइक पर खींचते युवक का वीडियो वायरल, कई किलोमीटर तक घसीटा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















