इनकी फैमिली ये सब नहीं देखती? पवन सिंह ने स्टेज पर लड़की के साथ कर दी गंदी हरकत, वीडियो वायरल
घटना कथित तौर पर उनके गाने ‘सैंया सेवा करे’ के लॉन्च इवेंट के दौरान हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया और लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे सरेआम स्टेज पर अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर छूते हुए नजर आते हैं. यह घटना कथित तौर पर उनके गाने ‘सैंया सेवा करे’ के लॉन्च इवेंट के दौरान हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया और लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कोई अंजलि के पक्ष में बोला तो किसी ने पवन सिंह को सही ठहराया.
पवन सिंह ने को-स्टार अंजलि के साथ की गलत हरकत?
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पवन सिंह की हरकत से अंजलि काफी असहज हो जाती हैं. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग पवन सिंह को ट्रोल करने लगे और तरह-तरह की आलोचनाएं करने लगे. अब इस पूरे मामले पर अंजलि राघव ने खुद चुप्पी तोड़ दी है. अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से वे लगातार परेशान हैं क्योंकि लोगों के डीएम और कमेंट्स आ रहे हैं कि उन्होंने घटना पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा या वहां विरोध क्यों नहीं किया.
इस व्यक्ति का नाम पवन सिंह है जिसको देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाना है।लेकिन इस कृत्य से???
— Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) August 28, 2025
ये लड़की कितनी असहज महसूस कर रही है फिर भी मंच पर एक झापड़ नहीं मार रही पता है क्यों??क्योंकि काम नहीं मिलेगा और वहीं से ऐसे समाज के बलात्कारियों का मन बढ़ता है।भोजपुरी इंडस्ट्री… pic.twitter.com/TfoYoJwJDR
सिंगर पवन सिंह की हरकत से नाराज हुई अंजलि राघव
वीडियो में अंजलि कहती हैं “राम राम जी, मुझे आप लोगों से बहुत जरूरी बात करनी है. लखनऊ वाले इवेंट के बाद लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं, मुझ पर मीम्स बना रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजे ले रही थी. लेकिन क्या पब्लिक में कोई मुझे गलत तरीके से टच करेगा तो क्या मुझे मजा आएगा? मुझे खुशी होगी? बिल्कुल नहीं.” अंजलि ने आगे साफ कहा कि इस घटना से वे इतनी आहत हैं कि अब उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम न करने का फैसला कर लिया है. उनके मुताबिक, एक महिला आर्टिस्ट को पब्लिकली इस तरह असहज करना न सिर्फ गलत है बल्कि अपमानजनक भी है.
View this post on Instagram
यूजर्स दे डाली नसीहत
सोशल मीडिया पर वीडियो को @ShivamPandey__7 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों का पूरी तरह से बहिष्कार होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...अगर इस तरह की हरकतों से दीदी आप परेशान हो तो इस लाइन को ही छोड़ दीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इन लोगों ने ही पवन सिंह जैसे लोगों को सिर पर चढ़ा रखा है, शुरू से ही अपने हिसाब से रहो तो किसी की छूने की औकात नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















