प्रदूषण से कितने साल बाद सांस लेते ही मरने लगेंगे इंसान? हैरान कर देगा AI का ये जवाब
क्या ऐसा हो सकता है कि एक स्थिति ऐसी भी आए कि लोग प्रदुषण की वजह से सांस लेते ही मरने लगें! इस सवाल को जब एआई से पूछा गया तो उसने जो जवाब दिया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

दिल्ली में वायु प्रदुषण को लेकर हर तरफ चिंताएं जताई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में प्रदुषण को लेकर सुनवाई जारी है तो वहीं हवा में प्रदुषण के स्तर को कम करन के लेकर सरकार ने दिल्ली में GARP-4 को लागू कर दिया है जो बेहद गंभीर स्थिति में लागू किया जाता है. ऐसे में क्या ऐसा हो सकता है कि एक स्थिति ऐसी भी आए कि लोग प्रदुषण की वजह से सांस लेते ही मरने लगें! इस सवाल को जब एआई से पूछा गया तो उसने जो जवाब दिया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
एआई ने दिया चिंताजनक जवाब
जब एआई से पूछा गया कि दिल्ली में ऐसी स्थिति कितने सालों में आएगी कि लोग सांस लेते ही मरने लगेंगे तो एआई ने कहा..." दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, और यह लगातार बढ़ रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सांस लेने से तुरंत मौत हो जाएगी. हालांकि, लंबे वक्त तक प्रदूषण के संपर्क में रहने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं, जैसे कि श्वसन संबंधी समस्याएं, हृदय रोग, और कैंसर. यह कहना कि "कितने साल बाद ऐसा होगा कि हम सांस लेते ही मर जाएंगे" – यह बहुत ही हाईपरबॉलिक और असंभावित अनुमान है. हालांकि दिल्ली और भारत के दूसरे बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि हम "सांस लेते ही मर जाएंगे" जैसी स्थिति का सामना करेंगे.
पेड़ लगाने का दिया सुझाव
इसके अलावा एआई ने कहा कि सांस लेते ही मर जाना तो काल्पनिक है, लेकिन अगर जल्द ही पॉल्युशन पर नियंत्रण नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति आ जाएगी कि लोग तुरंत अस्थमा और कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों की गिरफ्त में आने लगेंगे. इन सब से बचने के लिए एआई ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने जैसे सुझाव दिए हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
दिल्ली में 1200 तो लाहौर में 2000 के पार पहुंचा AQI
आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 1200 दर्ज किया गया जो कि गंभीर से भी गंभीर स्थिति है. इतना ही नहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के शहर लाहौर में को AQI 2000 के पार पहुंच चुका है. जिसके चलते सरकार और वहां के प्रशासन ने लाहौर सहित मुल्तान में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया है. ARY न्यूज की रिपोर्ट कि मानें तो अगले शुक्रवार शनिवार और रविवार से दोनों शहरों में लॉकडाउन लगाया जाएगा, प्रशासन ने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























