Video: नीचे बैठा था युवक, सिर पर गिर गया चलता हुआ पंखा, हादसे का CCTV फुटेज वायरल
Rajasthan University Viral Video: राजस्थान यूनिवर्सिटी से चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कैंटीन में छत से अचानक पंखा गिर गया, जिससे नीचे बैठे छात्र को चोट लग गई. देखिए वायरल वीडियो.

Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कैंटीन की छत से एक पंखा अचानक गिर गया. इस दौरान वहां एक छात्र बैठा हुआ था, जिसे मामूली चोट आई है. पूरी घटना कैंटीन में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
छत का प्लास्टर टूटने की वजह से गिरा पंखा
घटना करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण कैंटीन की छत का प्लास्टर पहले ही उखड़ चुका था. बावजूद इसके छत की मरम्मत नहीं करवाई गई. उसी कमजोर छत से पंखा गिरा और नीचे बैठे छात्र के बहुत पास जा गिरा. गनीमत रही कि पंखा छात्र के सिर पर नहीं गिरा, वरना गंभीर चोट या जान का खतरा हो सकता था.
View this post on Instagram
वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि छात्र फोन पर बात कर रहा था, तभी अचानक पंखा उसके सामने आकर गिरता है और वह घबरा कर उठ जाता है. मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने तुरंत उसकी मदद की और स्टाफ को जानकारी दी.
कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. छात्र और अभिभावक अब कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि पहले भी कई बार कैंटीन और हॉस्टल में खराब छत और दीवारों को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
छात्र संघ ने प्रशासन से मांग की है कि कैंटीन की पूरी छत और इमारत की जांच कराई जाए और तुरंत मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई बड़ी दुर्घटना न हो.
ये भी पढ़ें-
Video: देखते ही देखते नदी में समा गया ट्रक, जान बचाने को बिलखते रहे दो लोग, लाइव वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























