Video: देखते ही देखते नदी में समा गया ट्रक, जान बचाने को बिलखते रहे दो लोग, लाइव वीडियो वायरल
Dholpur Viral Video: राजस्थान के धौलपुर में पार्वती नदी में एक ट्रक तेज बहाव में बह गया. ट्रक में सवार तीन में से दो लोग लापता हैं, जबकि एक ने कूदकर जान बचाई. देखिए वायरल वीडियो.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पार्वती नदी में एक ट्रक पानी के तेज बहाव में बह गया. इस हादसे में ट्रक में सवार दो लोग लापता हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
संतुलन बिगड़ने से ट्रक पानी में बहा
यह घटना धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण पार्वती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. इसके बावजूद एक ट्रक नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था. जब ट्रक पुल के बीच में पहुंचा, तभी तेज बहाव के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया.
ट्रक में कुल तीन लोग सवार थे. ड्राइवर किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन दो लोग तेज बहाव में बह गए. अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लापता लोगों की पहचान की जा रही है.
राजस्थान : धौलपुर में पुलिया से गुजर रहा ट्रक पानी के तेज बहाव में बह गया और पार्वती नदी में जाकर डूब गया। 2 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 2 की तलाश जारी है।@madanjournalist pic.twitter.com/s1Q5ZutFNo
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 1, 2025
एनडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है, जो नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. स्थानीय ग्रामीण भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदियों, नालों और पुलों को पार करने की कोशिश न करें. लापता लोगों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल जाता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















