Video: बाथरूम में घुसा 12 फुट लंबा अजगर, बिल्लियों ने गौर से देखा पूरा नजारा
Viral Video: थाईलैंड में एक घर के बाथरूम के अंदर 12 फुट लंबा अजगर निकल आया. उस समय वहीं दो पालतू बिल्लियां भी मौजूद थी. वीडियो में आगे देखिए कि क्या होता है.

Trending Python Video: ऑनलाइन ऐसे हजारों वीडियो मौजूद हैं जिन्हें देखकर लोगों की सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है. अजगर और सांप के वीडियो खासतौर से लोगों को डरा देते हैं. ऐसे में अगर किसी के घर में अजगर दिख जाए तो उसके तो पैरों तले से जमीन ही खिसक जाएगी. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़े से अजगर को बाथरूम में देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में अजगर को बाथटब के ऊपर से फिसलते हुए दिखाया गया है और थोड़ी ही दूरी पर घर की दो पालतू बिल्लियां भी बैठी होती हैं. 10 फुट लंबे अजगर को ये बिल्लियां घूरती हुई वीडियो में नजर आती हैं. चूंकि अजगर और बिल्लियों के बीच एक कांच का डिवाइडर लगा होता है जिसकी वजह से ये अजगर बिल्लियों का कुछ बिगाड़ नहीं पाता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
क्या हुआ आगे..
वीडियो में आपने आगे देखा कि दो एनिमल हैंडलर्स इस अजगर को पकड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अजगर शौचालय के रास्ते बाथरूम में पहुंच गया होगा. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि, "यह जंगली फुटेज उस क्षण को दिखाता है जब एक 12 फुट का अजगर थाईलैंड में एक महिला के बाथरूम में घुस गया. उसकी दो पालतू बिल्ली के बच्चे के करीब आ गया. अजगर को बाद में जानवरों को हैंडल करने वाले दो सदस्यों ने वहां से हटा दिया गया था.”
वायरल हुआ शॉकिंग वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर "nowitnews" नामक पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 5 लाख 33 हजार व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लगभग 24.5 यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स बहुत परेशान नजर आए. एक यूजर ने लिखा है कि, "मैं वहां से भाग जाता और कभी वापस नहीं आता." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "ये मेरा सबसे बड़ा डर है." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अब मुझे टॉयलेट जाने से भी डर लगने लगा."
ये भी पढ़ें:
50 सेकंड में जिंदा बंदर निगल गया ये जानवर, हल्के दिल वाले Video से दूर रहें
क्सरसाइज करती बिल्लियों को देख कहीं आपको पसीना न आ जाए, देखिए ये मजेदार Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















