एक्सप्लोरर
TRP रेटिंग: 'कुमकुम भाग्य' की हुई वापसी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप 5 से बाहर
1/7

हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
2/7

देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
3/7

स्टार प्लस के शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 5194 इंप्रेशन के साथ पांचवें स्थान हासिल हुआ है.
4/7

इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सीरियल 'कुण्डली भाग्य' 6857 इंप्रेशन के साथ नंबर 2 पर है.
5/7

जी टीवी के मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' को इस हफ्ते 5681 इंप्रेशन के साथ नंबर 3 का स्थान हासिल हुआ है. पिछले हफ्ते स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे स्थान पर काबिज था. जो साल के 45वें हफ्ते में टीआरपी लिस्ट के 7वें पाएदान पर पहुंच गया है.
6/7

इस हफ्ते स्टार प्लस का मशहूर अवॉर्ड शो 'स्टार परिवार अवॉर्ड' 5666 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर रहा.
7/7

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बाकी सीरियल को पछाड़ते हुए कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन' के सीजन तीन ने लगातार अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस हफ्ते में ही टीआरपी रेंटिंग में 8491 इंप्रेशन का भारी व्यूवरशिप हासिल करते हुए नागिन 3 टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंच गया है.
Published at : 16 Nov 2018 04:51 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















