एक्सप्लोरर
कपिल शर्मा को लगा बड़ा झटका, कीकू शारदा ने भी छोड़ा साथ
1/5

कीकू ने बताया है, ''पहले मेरा यह प्लान था कि 'द कपिल शर्मा शो' के साथ ही मैं अपने नये शो की शूटिंग करूं, पर अब मैंने फैसला किया है कि मैं अब बस नये शूट के लिए ही शूटिंग करूंगा.'' कीकू ने साथ ही जानकारी दी है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते तक मेरे नये शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
2/5

बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' में कीकू शारदा 'बम्पर' और 'बच्चा यादव' का किरदार निभाने के लिए मशहूर हूं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद भी कीकू शारदा ने कपिल का ही साथ दिया था. इस झगड़े के मशहूर कॉमेडी स्टार सुंगधा मिश्रा और अली असगर ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने का फैसला किया था.
Published at : 06 Sep 2017 01:21 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL























