एक्सप्लोरर
Bigg Boss 13 Day 7 Review: सिद्धार्थ डे ने कोएना को बताया मोहल्ले की आंटी, रश्मि बोलीं- बाप मत बनो
1/14

माहिरा ने शहनाज का नाम लेते हुए कहा कि उनको लगता है कि सारे लड़कों से सिर्फ इनको ही लाइन मिलती है. ऐसे में ये इनकी गलतफहमी है.
2/14

शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेते हुए कि उन्हें लगता है कि ये काफी कूल हैं लेकिन ये ब्लडी फूल हैं. हालांकि इस पर सलमान ने कहा कि वो तो कभी नहीं कहते हैं कि वो कूल हैं ऐसे में ये तो आपकी गलतफहमी है कि आपको लगता है कि वो कूल हैं.
3/14

कोएना मित्रा ने भी सिद्धार्थ डे का नाम लिया और कहा कि किसी के काम के बारे में कुछ भी कहना गलत है. सिद्धार्थ डे ने कोएना मित्रा पर वार करते हुए कहा कि ये मोहल्ले की आंटी की तरह हैं जो हर घर में जाकर फालतू बात करती हैं. जैसे आपका बच्चा क्यों नहीं हुआ आदि.
4/14

सिद्धार्थ शुक्ला ने सिद्धार्थ डे का नाम लेते हुए कहा कि सबको उनकी तरह फुटेज नहीं चाहिए. सभी के पास काम है.
5/14

शहनाज ने माहिरा का गुब्बारा फोड़ते हुए कहा कि उनका कॉन्फिडेंस अच्छा है लेकिन ओवरकॉन्फिडेंस गलत है.
6/14

टास्क की शुरुआत पारस छाबड़ा से हुई. पारस ने आसिम का नाम लिया और कहा कि सिर्फ बॉडी बनाने से लड़की नहीं पटती है.
7/14

'बिग बॉस' के सीजन 13 में वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा. दरअसल, इस बार कोई भी नॉमिनेशन नहीं हुआ. रविवार सलमान खान ने दिलचस्प टास्क कराते हुए सभी कंटेस्टेंट के सिर पर गुब्बारे बंधे हुए हेयरबैंड लगाने के लिए और फिर एक सभी प्रतिभागियों से एक गलतफैमी दूर करते हुए एक गुब्बारा फोड़ने के लिए कहा. ऐसे में यहां जानिए कि किस कंटेस्टेंट ने किसकी गलतफैमी दूर की.
8/14

अबु ने पारस का नाम लेते हुए कहा कि इनको लगता है कि ये लवर ब्वॉय हैं लेकिन एक भी लव लेटर नहीं मिला है.
9/14

देवोलीना ने सिद्धार्थ डे का नाम लेते हुए कहा कि इनको समझना चाहिए कि हर बात, हर वक्त मजाक नहीं होती है. कई बार उनकी बातें काफी क्रीपी भी लगती हैं और दूसरों को परेशान करती हैं.
10/14

दलजीत ने शेफाली का नाम लेते हुए कहा सिर्फ वो ही इस शो में जीतने नहीं आई हैं.
11/14

रश्मि ने भी सिद्धार्थ डे का नाम लेते हुए कहा कि वो हमेशा कहते हैं कि सेलेब्स गंदे हैं. इसके अलावा उन्हें कोई हक नहीं कि किसके पास कितना काम है. रश्मि ने कहा- आप मेरे बाप नहीं है तो प्लीज बाप बनने की कोशिश मत करो.
12/14

आरती ने शेफाली बग्गा का नाम लेते हुए कहा कि उनकी गलतफहमी है कि वो हर बार सिर्फ अपना स्टैंड लेंगी तो सबसे अलग दिखेंगी. वो सबसे साथ रहकर भी अलग दिख सकती हैं.
13/14

सिद्धार्थ डे ने अबु मलिक का नाम लेते हुए कहा कि इनकी गलतफहमी है कि नहीं नहाने से स्किन सही रहेगा, बिना ब्रश के दांत सही रहेंगे.
14/14

आसिम ने पारस का नाम लेते हुए कहा कि ये सभी को गेम खिलाता है. इसके साथ ही बॉडी वाली बात पर कहा कि जिसकी खुद की बॉडी नहीं वो दूसरों को कुछ न ही कहे.
Published at : 07 Oct 2019 10:37 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Source: IOCL























