एक्सप्लोरर
सृष्टि और जसलीन के बीच हुई महाभारत, काल कोठरी सजा में छाया रहा रंगोली टास्क का मुद्दा
1/5

इसके साथ ही काल कोठरी के दंड का भी ऐलान किया गया. जिसके चुनाव के लिए रंगोली टास्क को केंद्र बनाया गया. इस दौरान करणवीर और श्रीसंत का वहीं पुराना मुद्दा सामने आया. घर वालों ने मेघा और करणवीर को दोषी ठहराया जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा.
2/5

सृष्टि और जसलीन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आज रात के एपिसोड की लड़ाई ने इस बात को साबित कर दिया है बिग बॉस के अंदर अब एक और नई दुश्मनी पैदा हो गई है. जसलीन टास्क के दौरान सृष्टि पर पानी फेंक देती हैं, ये गलती से हुआ या जान बूझ कर ये तो जसलीन ही जानती हैं. सृष्टि और जसलीन के बीच हुई झड़प में उर्वशी जसलीन का सपोर्ट करती नजर आईं. उर्वशी का मानना था कि बेसिन के छोटे होने की वजह से पानी के छीटे सृष्टि पर पड़ गए होंगे.
3/5

आज के एपिसोड में बिग बॉस ने एक मजेदार टास्क अनाउंस किया, जिसमें रोहित सुचांति सेंटर में थे. घर के अंदर तीन लड़कियां खबूसूरत मेकअप कर अपने लुक में निखार लाने बाद रोहित को रिझाती हुईं नजर आईं. इस टास्क में जसलीन, सृष्टि और सबा ने हिस्सा लिया. जो लड़की अपने अपने खुबसूरती रोहित को रिझा पाती हैं उनके साथ रोहित डांस करेंगे.
4/5

इस टास्क में रोहित को सृष्टि का गेटअप और उनका जेस्चर काफी पसंद आया. इसके बाद रोहित ने सृष्टि को क्राउन पहनाया. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे का हाथ थामे थिरकते हुए भी नजर आए. काल कोठरी में कैद करणवीर और मेघा ने भी उनकी इस परफॉर्मेंस का आनंद उठाते नजर आए.
5/5

मगर सृष्टि इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हुईं और अपने गुस्से का गुबार वह जसलीन पर फोड़ती नजर आईं. जिसे देखने के बाद जसलीन काफी सरप्राइज्ड नजर आईं. उनके मुताबिक सृष्टि इस मुद्दे को लेकर ओवर रिएक्ट कर रही हैं. मगर सृष्टि के सिर पर जैसे गुस्सा सवार था. वह एक बात के साथ जसलीन से लड़ाई करती नजर आईं.
Published at : 03 Nov 2018 12:15 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















