एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12, Day 10: जोड़ियों पर भारी पड़े सिंगल्स, इस ट्विस्ट से जीती बाजी
1/7

जोड़ियों और सिंगल के बीच टाई होने के बाद बिग बॉस एलान करते हैं कि अब इस टास्क का फैसला सबसे ज्यादा टाइम बिताने पर होगा. जब टाइम काउंट किया जाता है तो सिंगल जोड़ियों पर भारी पड़ते हैं और उनके पास 2 मिनट की बढ़त होती है. इस तरह से सिंगल कंटेस्टेंट जोड़ियों से ये बाजी जीत जाते हैं और कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने में भी कामयाब होते हैं.
2/7

सबसे आखिर में सिंगल कंटेस्टेंट्स ने उर्वशी को कैदी बनाया. सिंगल कंटेस्टेंट्स बाकी जोड़ियों की तुलना में उर्वशी के लिए काफी नरम रहे और उस पर सिर्फ पानी फेंका. तय समय तक उर्वशी टास्क में बनी रहने में कामयाब होती है और इस वजह से लग्जरी बजट मुकाबला 2-2 से बराबर हो जाता है.
Published at : 27 Sep 2018 08:11 AM (IST)
Tags :
Bigg Boss 12View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























