WhatsApp में आ रहा एक बढ़िया अपडेट, मैसेज, वीडियो और इमेज के लिए मिलेगा एडिट ऑप्शन
WhatsApp Update: वॉट्सऐप में जल्द एक नया अपडेट आने वाला है जिसके बाद आप मैसेज, वीडियो या इमेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसका डिस्क्रिप्शन एडिट कर पाएंगे.

WhatsApp: इस साल वॉट्सऐप में कई बेहतरीन फीचर अब तक आ चुके हैं. मेटा लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. इस बीच ऐप को लेकर एक नया अपडेट सामने है. दरअसल, जल्द यूजर्स ऐप में मैसेज, वीडियो या इमेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसके डिस्क्रिप्शन को एडिट कर पाएंगे. ये फीचर लोगों का काफी समय बचाने वाला है क्योकि अभी तक लोगों को ये काम कॉपी-पेस्ट कर के करना पड़ता था.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर्स मैसेज, वीडियो और इमेज के डिस्क्रिप्शन को एडिट कर पाएंगे. फिलहाल अगर आप किसी मैसेज को फॉरवर्ड करना चाहते हैं और उसमें से कुछ कंटेंट हटाना या ऐड ऑन करना चाहते हैं तो ये काम आपको मैसेज को कॉपी पेस्ट कर के करना पड़ता है. टेक्स्ट मैसेज के लिए तो ये काम आसान है लेकिन फोटो और वीडियो के साथ ये बड़ा मुश्किल है क्योकि आपको दोबारा उस वीडियो को गैलरी से खोजकर भेजना पड़ता है. लेकिन नए अपडेट के बाद यूजर सीधे ऐप से ही फोटो, वीडियो और मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसका डिस्क्रिप्शन एडिट पर पाएंगे. आप बेहतर तरीके से समझ पाएं इसलिए हम यहां एक तस्वीर जोड़ रहे हैं.
फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है जो जल्द आम यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा. इस फीचर की मदद से लोग फोटो, वीडियो, इमेज, GIF और डॉक्युमेंट के कैप्शन को फॉरवर्ड करने से पहले एडिट कर पाएंगे.
जल्द इंडिविजुअल चैट्स को कर पाएंगे लॉक
वॉट्सऐप एक और कमाल के फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर्स इंडिविजुअल चैट्स पर लॉक लगा पाएंगे. यानि अगर आप सिर्फ एक चैट को सबसे से छिपाना चाहते हैं तो ये काम आप उसपर लॉक लगाकर कर पाएंगे. यूजर्स इसके लिए पैटर्न, पासकोड आदि कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Second Hand Laptop लेने से पहले ये बातें जरूर जान लें, फिर लें डिसीजन