Twitter Blue-Tick Paid Service: नए अपडेट के साथ ट्विटर की पेड सर्विस शुरू, जानें इसमें क्या कुछ है खास
Twitter Blue-Tick: खबरों के मुताबिक ट्विटर ने फ़िलहाल ब्लू-टिक सत्यापन सेवा को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में आईओएस यूजर्स (आईफोन) के खातों के लिए मिलना शुरू हो गया है.

Twitter India: एलन मस्क के ट्विटर के मालिका बनने के बाद से अब लगातार कुछ न कुछ बदलाव जारी है. जैसा कि ट्विटर ने ब्लू टिक यूजर्स से 8 डॉलर शुल्क लेने की घोषणा की थी, अब उस पर अमल करना शुरू कर दिया है. हालांकि ट्विटर इसमें कुछ नए फीचर्स की सुविधा भी दे रहा है. हम आपको इसकी विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
ट्विटर ब्लू-टिक शुल्क
अब एलॉन मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी ने नई नीतियों का पालन करना शुरू कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने ट्विटर के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. जिसे फ़िलहाल कुछ चुनिंदा देशों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. अभी इस सेवा की शुरुआत आईओएस यानि आईफोन के लिए ही शुरू की गयी है. इसके लिए ब्लू टिक यूजर्स को अब इसे जारी रखने के लिए 8 डॉलर का शुल्क देना होगा.
इन देशो में शुरु हुई सर्विस
खबरों के मुताबिक ट्विटर ने फ़िलहाल ब्लू टिक सत्यापन सेवा को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लिए शुरू किया है. यह फीचर अभी आईओएस यूजर्स (आईफोन) के खातों के लिए मिलना शुरू हो गया है.
नए अपडेट में क्या मिलेगा
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लू टिक के लिए भुगतान करने वाले यूजर्स को ट्विटर जल्द ही कुछ नई सुविधाएं देना शुरू कर देगा. जिनके पास ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन होगा, ट्विटर उन्हें अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की इज़ाजत देगा. साथ ही नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले, उन्हें आधे ऐड ही देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ब्लू टिक यूजर्स पेड आर्टिकल को फ्री में पढ़ सकेंगे. वहीं ब्लू टिक यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने और डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जाएगी.
भारत में अभी नहीं हुआ लागू
भारत में इस सेवा के लागू किये जाने के संबंध में फ़िलहाल ट्विटर की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. न ही ट्विटर इंडिया के आधिकारिक अकाउंट पर इस बारे में अपडेट दिया गया है. हाल ही में ट्विटर ने कर्मचारियों की छंटनी करते हुए ट्विटर इंडिया की पूरी टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शायद इस वजह से भी अभी भारत में इस सेवा के शुरू होने में कुछ देरी संभव है.
यह भी पढ़ें- Spyware in Devices: स्पाइवेयर क्या है, कितने प्रकार का होता है, इससे कैसे बचा जा सकता है? समझिये विस्तार से
Source: IOCL





















