UP में हर रोज अगर आप चलाते हैं 10 घंटे AC तो कितना आएगी बिजली बिल? ऐसे करें कैलकुलेट
AC Bill Calculation: गर्मियों में रोज 10 घंटे एसी चलाने पर एक महीने में कितना बिल आएगा और कैसे आप इसे ऑनलाइन कैलकुलेट कर सकते हैं. आइए बिजली बचाने की प्लानिंग के बारे में जानते हैं.

AC Bill Calculation: गर्मियों का मौसम आते ही एसी की ठंडक याद आने लगती है, लेकिन साथ में बिजली बिल की चिंता भी बढ़ जाती है. अधिकतर मिडिल क्लास परिवार हर बार यही सोचते हैं कि AC तो चाहिए, लेकिन बिल कम आए. ऐसे में क्या हो अगर आप पहले ही जान सकें कि एसी चलाने से कितना बिल आने वाला है?
अब आप घर बैठे यूपीपीसीएल की वेबसाइट की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि AC कितनी बिजली खपत करेगा. इससे आप पहले से अपने खर्च का अंदाजा लगाकर उसे कंट्रोल कर सकते हैं.
यूपीपीसीएल वेबसाइट पर कैसे करें AC बिजली खर्च का कैलकुलेशन?
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एक कंज़म्प्शन कैलकुलेटर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है, जिसकी मदद से आप खुद जान सकते हैं कि आपका एसी हर दिन और महीने में कितनी यूनिट बिजली खर्च करेगा.
1. वेबसाइट खोलें और "Appliances" टैब पर क्लिक करें.
2. AC सेलेक्ट करें – 1 टन, 1.5 टन या 2 टन में से जो आपके पास है.
3. वॉट चुनें – यह जानकारी आपके एसी के एनर्जी रेटिंग लेबल पर होती है.
4. घंटों और दिनों की संख्या भरें – जैसे रोज 10 घंटे और महीने में 30 दिन.
5. कैलकुलेट पर क्लिक करें.
एक महीने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप रोजाना 10 घंटे के हिसाब से 30 दिन तक 1.5 टन क्षमता वाला एसी चलाते हैं, जिसकी पावर 2250 वॉट है, तो सरकारी वेबसाइट के अनुसार आपकी कुल बिजली खपत लगभग 675 यूनिट होगी. अगर प्रति यूनिट 7 रुपये का औसतन रेट मानें, तो आपका अनुमानित बिजली बिल 4725 रुपये होगा. टैक्स और अन्य अतिरिक्त शुल्क जोड़ने के बाद यह रकम 5000 रुपये से अधिक हो सकती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके घर के बिजली कनेक्शन का लोड, जैसे कि 4 किलोवॉट भी बिल की कैलकुलेशन में मदद करता है.
बता दें कि यूपीपीसीएल (UPPCL) उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक बिजली सेवा वेबसाइट है, जहां से आपको सबसे विश्वसनीय और सटीक जानकारी प्राप्त होती है. इस तरह की सरकारी वेबसाइट का उपयोग करके न सिर्फ आप अपने खर्च का सही अंदाजा लगा सकते हैं, बल्कि अनावश्यक खर्च से भी बच सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















