Realme रखने जा रही है स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम, कंपनी ने किया खुलासा
भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब realme अब अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme स्मार्टफोन्स के साथ अब स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है, इस बात की घोषणा कंपनी ने नए X50 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के समय की थी. दरअसल भारत में शाओमी, वनप्लस और नोकिया जैसे ब्रांड्स भी अपने स्मार्ट टीवी लेकर आ चुके हैं तो ऐसे में भला realme कहां पीछे रहने वाली है.
कंपनी के मुताबिक, बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में शाओमी का MI टीवी ज्यादा लोकप्रिय हैं. जबकि oneplus ने प्रीमियम रेंज में स्मार्ट टीवी पेश किये थे. वहीं नोकिया ने भी बजट को ध्यान में रखते हुए स्मार्टटीवी लॉन्च किये हैं. कंपनी भारत में इस साल के अंत तक अपना नया स्मार्ट टीवी पेश करेगी जो कि शाओमी के Mi टीवी सीरीज को टक्कर देगा. वैसे इस समय कंपनी का सीधा मुकाबला शाओमी से ही चल रहा है.
Realme टीवी को सबसे पहले चीन के बाजार में ही पेश किया जाएगा, उसके बाद भारत में उतारा जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Realme के स्मार्ट टीवी में QLED डिस्प्ले, 8K वीडियो सपोर्ट, एचडीआर 10+ का सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इतने जबरदस्त फीचर्स के साथ कंपनी कीमत भी काफी अग्रेसिव रख सकती है. वैसे आपको बता दें कि शाओमी के टीवी भी काफी सस्ते दाम में मिलते हैं.
realme का पहला 5G स्मार्टफोन
Realme ने हाल ही में भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नए Realme X50 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर लगा है जोकि अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है. इसके अलावा इस फोन में 12GB LPDDR 4 RAM और 256GB तक की Dual UFS 3.0 स्टोरेज की सुविधा मिलती है.
फोन में 4,300mAh की ड्यूल सेल बैटरी लगी है जोकि 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में हाई एफिशिएंसी VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे फोन हीट होने से बचता है. यह फोन Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर काम करता है.
कीमत
Realme X50 Pro 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. कीमत की बात करें तो इसके 6GB RAM +128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 की कीमत रखी है. जबकि 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी है. इसके अलावा इसके 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी है.
यह भी पढ़ेSamsung Galaxy M31 भारत में हुआ लॉन्च, 6.4 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मिलेगा 5 कैमरा सेटअप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























