OnePlus के नए वायरलेस इयरफोन्स 14 अप्रैल को होंगे लॉन्च, Realme से होगा मुकाबला
14 अप्रैल को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान OnePlus के नए Bullet Wireless Earphones लॉन्च होने जा रहे हैं, इनका असली मुकाबला रियलमी के buds wireless इयरफोन्स से होगा

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus, 14 अप्रैल को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने नए Bullet Wireless Earphones लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8 सीरीज लॉन्च करेगी. आइये जानते हैं नए Bullet Wireless Earphones के बारे में.
इससे पहले भी Bullet Wireless Earphones में दो मॉडल आ चुके हैं, लेकिन साउंड क्वालिटी के मामले में ये अच्छे साबित नहीं हुए, लेकिन इनकी कीमत 4 से 6 हजार रुपये है जोकि काफी ज्यादा है. जबकि इतनी कीमत में आपको काफी अच्छे ऑप्शन मार्किट में मिल जायेंगे. इस समय रियलमी के buds wireless इयरफोन्स अपनी क्वालिटी और साउंड परफॉरमेंस के मामले में OnePlus के Bullet Wireless Earphones के काफी बेहतर हैं, और सबसे खास बात यह है कि इनकी कीमत महज 1,799 रूपये है. हम आपको रियलमी के buds wireless इयरफोन्स खरीदने का ही सुझाव देंगे.
OnePlus के मौजूदा Bullet Wireless Earphones अपनी खराब ऑडियो क्वालिटी के चलते ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, शायद इसलिए कंपनी ने दावा किया है कि नए OnePlus के Bullet Wireless Earphones में पहले से बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इन वायरलेस इयरफोन्स में बढ़िया बैटरी बैकअप भी मिलगा, जबकि मौजूदा दोनों मॉडल्स की बैटरी बैकअप भी बेहद खराब है.
नए वायरलेस इयरफोन्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 10 मिनट ही चार्ज करने पर 10 घंटे तक म्यूजिक का मज़ा देंगे, इनमें फ़ास्ट चार्जिंग का सुपोर्ट मिलेगा. माना जा रहा है कि कंपनी इनके डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है, और इनमें नए ऑडियो ड्राइवर मिल सकते हैं. अब देखना होगा ये नए Bullet Wireless Earphones साउंड और कीमत के मामले में कितने बेहतर साबित होते हैं.
यह भी पढ़ें
33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा Vivo का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















