फोन से नंबर उड़ गए? अब परेशान मत होइए, जानिए Android और iPhone में डिलीटेड नंबर वापस लाने का आसान तरीका
फोन बदलने या गलती से डेटा डिलीट हो जाने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं. इनआसान तरीकों से आप खुद ही अपने मोबाइल नंबर वापस पा सकते हैं, बिना किसी टेक्निशियन या साइबर कैफे के चक्कर लगाए.

अगर आपने कभी गलती से अपने मोबाइल से सभी नंबर को डिलीट कर दिए हो या नया फोन लेने के बाद पुराना डेटा गायब हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज के समय में टेकनोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस हो चुकी कि आप चंद स्टेप्स में अपने पुराने कॉन्टैक्ट्स फिर से वापस ला सकते हैं, वो भी बिना किसी साइबर कैफे गए.
Android फोन में ऐसे करें कॉन्टैक्ट्स रिकवर
अगर आपके पास Android फोन है और आपके नंबर गुम हो गए हैं, तो सबसे पहले ये जांच लें कि आपके कॉन्टैक्ट्स गूगल अकाउंट से सिंक थे या नहीं. अगर हां, तो नीचे दिए गए तरीके से उन्हें दोबारा पाया जा सकता है:
- मोबाइल की Settings में जाएं.
- वहां से Google वाले सेक्शन में जाएं और Manage your Google Account पर टैप करें.
- अब People & Sharing ऑप्शन को खोलें और फिर Contacts पर जाएं.
- इसके बाद किसी ब्राउजर में जाकर contacts.google.com ओपन करें और अपने Google अकाउंट से लॉगिन करें.
- यहां आपको सारे पुराने नंबर दिखेंगे जो Google के साथ सिंक थे.
- अगर नंबर डिलीट हो चुके हैं, तो मेनू में जाकर Undo Changes ऑप्शन पर क्लिक कर दें. आप चाहें तो पिछले 10, 30 दिन या कस्टम डेट से कॉन्टैक्ट्स रिकवर कर सकते हैं.
iPhone में ऐसे मिलेंगे पुराने नंबर
iPhone यूजर्स के लिए भी नंबर वापस लाना उतना ही आसान है, बशर्ते आपके फोन की iCloud के साथ सिंकिंग पहले से ऑन रही हो. डिलीट कॉन्टैक्ट को वापस पाने के लिए
- सबसे पहले आपको iPhone की Settings में जाना होगा.
- ऊपर दी गई अपनी Apple ID पर टैप करें और फिर iCloud ऑप्शन पर जाएं.
- यहां Contacts का स्विच ऑन करें – अगर पहले से ऑन था, तो नंबर अपने आप फोन में फिर से दिखने लगेंगे.
- अगर ऐसा नहीं होता, तो किसी लैपटॉप या ब्राउज़र में जाकर iCloud.com ओपन करें और अपने Apple ID से लॉगिन करें.
- अब Account Settings में जाएं, फिर Advanced में जाकर Restore Contacts चुनें. वहां से आप पुराने बैकअप से नंबर वापस ला सकते हैं.
थर्ड पार्टी ऐप से भी मिल सकते हैं नंबर
अगर आपने कभी Truecaller, Super Backup या किसी और बैकअप ऐप का इस्तेमाल किया है, तो वहां भी आपके कॉन्टैक्ट्स सेव हो सकते हैं. Truecaller में लॉगिन करने के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट वापस आ सकती है, अगर आपने उसमें बैकअप ऑप्शन ऑन किया हुआ था.
छोटी सी ट्रिक, SMS ऐप भी मददगार
एक और छोटा लेकिन काम का तरीका इसके लिए सबसे पहले अपको अपने मोबाइल के SMS ऐप को खोलना होगा. वहां आपको जिन लोगों से कभी बातचीत हुई थी, उनके नाम या नंबर दिख सकते हैं. वहां से भी आप अपने पुराने नंबर सेव कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
