चीनी कंपनियों के खिलाफ माहौल भुनाने की तैयारी में Micromax, जल्द लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोन
Micromax ने अपना आखिरी स्मार्टफोन अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया था जो उस साल कंपनी का इकलौता लॉन्च था. कंपनी फिलहाल चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स के सामने बुरी तरह पिछड़ चुकी है.

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में 20 भारतीय जवानों की शहादत से देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है और चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग हो रही है. ऐसे में स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स वापसी में जुटी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी देश में 3 नए स्मार्टफोन करने की तैयारी में है.
अगले महीने हो सकते हैं लॉन्च
एक वक्त भारत में नोकिया और सैमसंग को टक्कर देने वाली माइक्रोमैक्स की बाजार में पकड़ बुरी तरह से कमजोर हुई और शाओमी, वीवो, ओप्पो जैसी फोन कंपनियों ने अपना दबदबा बनाया. अब माइक्रोमैक्स एक बार फिर वापसी की कोशिश में है.
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 3 नए स्मार्टफोन लाने की योजना बना रही है, जिसमें से एक बजट फोन होगा, लेकिन उसमें मॉडर्न लुक मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले महीने कुछ लॉन्च कर सकती है और ये तीनों ही फोन 10 हजार रुपये के सेग्मेंट में होंगे.
Made By Indian पर है कंपनी का जोर
इतना ही नहीं, माइक्रोमैक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जानकारी दी है कि कंपनी कुछ ‘बड़ा’ लाने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में एक ट्विटर यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए ये बात कही.
खास बात ये है कि माइक्रोमैक्स, चीनी कंपनियों के खिलाफ आक्रोश को भुनाने का प्रयास करती दिख रही है इसलिए #MadeByIndian और #MadeForIndian जैसे नारे दे रही है.
Hi, Bhavya. Definitely, we're gearing up for this and will soon come up with something big. Stay tuned. Appreciate your love and support. #Micromax #MadeByIndian #MadeForIndian
— Micromax India (@Micromax_Mobile) June 18, 2020
A device with premium features, thoroughly modern look and budget friendly, how does that sound Nani Kishor????? Stay tuned. #Micromax #MadeByIndian #MadeForIndian
— Micromax India (@Micromax_Mobile) June 18, 2020
आसान नहीं होने वाला मुकाबला
कंपनी ने अपना आखिरी हैंडसेट iOne Note अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया था, जो उस साल कंपनी का इकलौता लॉन्च था. अब कंपनी के सामने पहले से ही स्थापित सैमसंग के अलावा Xiaomi, Vivo, Oppo और Nokia के नए लॉन्च के सामने टिकने की चुनौती है और कंपनी को कड़ा मुकाबला मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Twitter पर आवाज रिकॉर्ड करने का आया नया फीचर, वॉयस रिकॉर्ड कीजिए और ट्वीट कीजिए
Redmi Note 9 Pro Max और Redmi 8A Dual हुए महंगे, Xiaomi ने की कीमतों में बढ़ोतरी
Source: IOCL





















