90,000 रुपये वाले iPhone 16 को सिर्फ ₹26, 970 में खरीदा! जानें कैसे?
iPhone 16 under 50000: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 16 को एक यूजर ने 30,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद लिया. आइए हम आपको बताते हैं कि उसने ऐसा कैसे किया.
iPhone 16 Discount offers: आजकल भारत में फेस्टिवल्स का सीज़न चल रहा है और इस सीज़न में कई फेस्टिवल सेल्स भी चलती है. इस दौर में लोग ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं, और अगर बात आईफोन (iPhone) जैसे किसी डिवाइस के खरीदने की हो तो लाखों यूज़र्स हर साल इसी फेस्टिवल सीज़न (Festival Sale) में होने वाली फेस्टिवल सेल का इंतजार करते हैं.
iPhone 16 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट
एप्पल ने हाल ही में आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज को लॉन्च की है, जिसके बेस मॉडल यानी आईफोन 16 को सेल में डिस्काउंट के साथ खरीदने की होड़ लगी हुई है. इस बीच एक यूज़र ने दावा किया है कि उसने करीब 90,000 रुपये वाले आईफोन 16 के एक मॉडल को सिर्फ 27,000 रुपये में खरीद लिया. आइए हम आपको बताते हैं कि इस यूज़र ने ऐसा क्या किया कि उसे इतनी कम कीमत में एप्पल का लेटेस्ट आईफोन मिल गया.
दरअसल, सोशल मीडिया साइट रेड्डिट (Reddit) पर एक यूज़र ने इस बात की जानकारी दी है. उसने बताया है कि आईफोन 16 का 256GB वाला वेरिएंट उनसे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ सिर्फ 27,000 रुपये में खरीद लिया, जबकि भारतीय मार्केट में इस वक्त इस फोन मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है. यूज़र्स ने अपने इस दावे का साबित करने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसने उनसे दिखाया कि उसे इतना डिस्काउंट कैसे मिला है.
कैसे बचे 62,930 रुपये?
यूज़र का दावा है कि उसने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) कार्ड से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए इतना बड़ा डिस्काउंट पाया है. हमने अपने इस आर्टिकल में भी इस यूज़र के द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट अटैच किया है. यूज़र ने इस फोन को खरीदने के लिए HDFC Infinia Credit Card का उपयोग किया. इस कार्ड के जरिए उसे iPhone 16 256GB मॉडल को खरीदने के लिए सिर्फ 26,970 रुपये की पेमेंट करनी पड़ी.
A reddit user was able to buy iPhone 16 for just ₹27k by paying the remaining amount with reward points.
— Aditya Chaurasia (@aadi_c_official) October 7, 2024
I didn't know there was a reward point system available in India on CCs. Does anyone which CCs are eligible? pic.twitter.com/ssxiKqquRa
जबकि बाकी के 62,930 रुपये की पेमेंट यूज़र के इस क्रेडिट कार्ड में मौजूद रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए हो गया. इस स्क्रीनशॉट में भी देखा जा रहा है कि 62,930 रुपये की पेमेंट एचडीएफसी बैंक कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट्स के जरिए की गई है.
रिवॉर्ड पॉइंट्स क्या होते हैं?
आपको बता दें कि बहुत सारे बैंक या अन्य फाइनेंस कंपनियां अपने-अपने क्रेडिट कार्ड को हर बार यूज़ करने के बदले अपने यूज़र को कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स देती है. इन पॉइंट्स को बचाकर रखने के बाद यूज़र्स इसका इस्तेमाल किसी खरीदारी के दौरान डिस्काउंट पाने के लिए कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यूज़र्स को अपने क्रेडिट कार्ड बिल का नियमित भुगतान और उपयोग करना आवश्यक होता है.
यह भी पढ़ें:
Instagram Down: इंस्टाग्राम की सर्विस ठप, कई यूजर्स नहीं कर पा रहे इस्तेमाल