Instagram Notes Feature: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया एक और शानदार फीचर 'नोट्स', देखें इसकी खासियत
Instagram Introduces New Feature: इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर 'नोट्स' पेश किया है जो यूजर्स को 60 कैरेक्टर तक नोट्स बनाने की अनुमति देता है.

Instagram Roll Out Notes Feature: मेटा के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने 'नोट्स' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर यूजर्स को छोटे नोट्स बनाने की अनुमति देता है. यूजर्स द्वारा बनाए गए नोट डीएम सेक्शन में इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह फॉलोअर्स को दिखाई देते हैं. नोट्स 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं. फॉलोअर्स जो रिएक्शंस भेजेंगे, वे यूजर्स को डीएम के रूप में दिखाई देंगे.
इंस्टाग्राम के नोट्स फीचर का उद्देश्य सूचनाओं को एक नए तरीके से बाहर निकालना है. फिलहाल, यूजर एक समय में केवल एक नोट पोस्ट कर सकते हैं और यदि वे पिछले नोट के 24 घंटे बीतने से पहले ऐसा करते हैं, तो मौजूदा नोट ऑटोमैटिक रूप से हटा दिया जाएगा. इंस्टाग्राम के नोट्स की लिमिट 60 कैरेक्टर की है.
इस बीच, इंस्टाग्राम, कथित तौर पर एक यूजर सुरक्षा फीचर विकसित करने पर भी काम कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को उनके डीएम में न्यूड फोटोज को रिसिव करने से बचाएगा.
इंस्टाग्राम नोट्स का इस्तेमाल कैसे करें?
यहां इंस्टाग्राम के नोट्स फीचर का उपयोग करने का तरीका बताया गया है
- Instagram ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें
- इंस्टाग्राम ऐप खोलें
- अब, DM सेक्शन में जाएं
- अब, 'योर नोट' पर टैप करें
- आपके दिमाग में जो कुछ भी है उसे टाइप करें
- आप किसके साथ अपना नोट शेयर करना चाहते हैं उनको चुनें या आप जिन फॉलोअर्स को फॉलो बैक करते हैं या क्लोज फ्रेंड्स में से चुनें
- शेयर करें पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
5G Network In India: साल 2023 तक 10 करोड़ भारतीय करने लगेंगे 5G इंटरनेट का इस्तेमाल
5G service in India: इंटरनेट के मामले में कितना पीछे है भारत? गांव में कब पहुंचेगा 5G
5G In India: इन देशों पहले से ही चल रही है 5G सर्विस, जानें भारत में 5G आने पर क्या-क्या बदल जाएगा?
टॉप हेडलाइंस
