5G Network In India: साल 2023 तक 10 करोड़ भारतीय करने लगेंगे 5G इंटरनेट का इस्तेमाल
5G Launch: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज औपचारिक तौर पर 5जी सेवा का एलान कर दिया है. इसके साथ ही देश में 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत हो गई.

5G Launch Event: भारत में 5जी सेवा का शुभारंभ हो चुका है. पीएम मोदी की हरी झंड़ी के बाद देश 5जी सेवा इस्तेमाल करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया. हालांकि 5G इंटरनेट सेवा को फैलने में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा. जानकारों के अनुसार देश के हर हिस्से में 5जी साल 2023 के लास्ट तक पहुंच सकती है.
स्वीडिश टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन ने कहा है कि भारत के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स साल 2023 के अंत तक इस 5जी सेवा का इस्तेमाल करने लगेंगे. रिपोर्ट के अनुसार देश में 10 करोड़ से अधिक यूजर्स अपने 4जी डिवाइस को 5जी में अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं. 5G में अपग्रेड करने की मंशा शहरी भारतीय स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के मुकाबले दो गुना से भी ज्यादा है, जहां 5G नेटवर्क पहले ही शुरू हो चुका है.
भारत में 10 करोड़ से ज्यादा 5G रेडी स्मार्टफोन यूजर्स हैं
रिसर्च के अनुसार भारत में पिछले 2 सालों में 5G हैंडसेट खरीदने वाले स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में तीन गुना बढ़ोत्तरी देखी गई है. एरिक्सन का यह भी दावा है कि 5G रेडी स्मार्टफोन वाले 100 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता 2023 में 5G सब्सक्रिप्शन में अपग्रेड करना चाहते हैं और उनमें से आधे से ज्यादा अगले 12 महीनों में एक हाई स्पीड डेटा प्लान में अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं.
5जी प्लान्स के लिए एक्स्ट्रा खर्च करने को तैयार हैं भारतीय
रिसर्च में कहा गया है कि मोबाइल यूजर्स 5जी प्लान खरीदने के लिए 4जी के मुकाबले 45 प्रतिशत ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं. इस बीच स्वीडिश टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन ने भारत की जरूरतों के लिए सबसे अच्छा अल्ट्रा-लाइटवेट मैसिव "MIMO 32T32R" रेडियो लॉन्च करने का एलान किया है. जानकारी के अनुसार 5G नेटवर्क रोलआउट होने से क्लाउड गेमिंग और हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो स्ट्रीमिंग में काफी बढ़ोत्तरी देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
5G service in India: इंटरनेट के मामले में कितना पीछे है भारत? गांव में 5G कब पहुंचेगा
5G In India: इन देशों पहले से ही चल रही है 5G सर्विस, जानें भारत में 5G आने पर क्या-क्या बदल जाएगा?