अगर इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध, तो जान बचाएंगे ये 5 जरूरी गैजेट्स, अभी मंगवा लें वरना पछताना पड़ेगा
Operation Sindoor: मुसीबत कब दस्तक दे ये कोई नहीं जानता इसलिए समझदारी इसी में है कि पहले से तैयार रहें. ये गैजेट्स न सिर्फ आपकी जान बचा सकते हैं, बल्कि किसी भी मुश्किल वक्त में आपका सबसे भरोसेमंद साथी बन सकते हैं.

दुनिया की हालत जिस रफ्तार से बदल रही है, उसे देखकर कुछ भी कहना मुश्किल है. भारत ने 6 मई की देर रात "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया है. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था.'
इस हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते और भी ज्यादा खराब होने की संभावना जताई जा रही है. अगर कभी हालात बिगड़ते हैं तो युद्ध जैसी परिस्थिति बन सकती है. ऐसे में जरूरी है कि हम सिर्फ सरकार और सेना पर ही न टिके रहें, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खुद भी तैयार रहें.
इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे 5 स्मार्ट और छोटे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इमरजेंसी या युद्ध की स्थिति में बहुत काम आ सकते हैं. ये गैजेट्स न केवल मुश्किल हालातों में आपकी जिंदगी को आसान बना सकता है , बल्कि बड़ी राहत भी देने का काम कर सकता है.
1. सोलर चार्जिंग पॉवर बैंक
अगर लाइट चली जाए और कई दिनों तक न आए तो मोबाइल, टॉर्च और जरूरी डिवाइस चार्ज करना बड़ा झंझट बन जाता है. ऐसे में सूरज की रौशनी से चलने वाला सोलर पॉवर बैंक आपकी लाइफलाइन बन सकता है. बिना बिजली के भी यह आपके डिवाइस को चार्ज रखेगा और आप अपनों से जुड़े रह सकेंगे.
2. हैंड क्रैंक रेडियो
युद्ध या इमरजेंसी में अक्सर मोबाइल नेटवर्क ठप हो जाते हैं. तब खबरों का सबसे भरोसेमंद जरिया होता है रेडियो. खास बात ये कि हैंड क्रैंक रेडियो को चलाने के लिए बैटरी की भी जरूरत नहीं होती. आप इसे हाथ से घुमाकर चार्ज कर सकते हैं और देश-दुनिया की ताजा जानकारी सुन सकते हैं.
3. टैक्टिकल टॉर्च
सिर्फ रोशनी देने वाली नहीं, ये टॉर्च आपकी सुरक्षा के लिए भी बेशकीमती है. टैक्टिकल फ्लैशलाइट न सिर्फ बहुत तेज रोशनी देती है, बल्कि इसमें विंडो ब्रेकर और सेल्फ डिफेंस जैसे फीचर भी होते हैं. अंधेरे में रास्ता दिखाने के साथ ये मुश्किल वक्त में हथियार की तरह भी काम आ सकती है.
4. मल्टीटूल किट
बड़ी-बड़ी मुश्किलों का हल एक छोटी सी किट में छिपा होता है. इसमें चाकू, प्लायर, स्क्रूड्राइवर, कैंची, और कई जरूरी टूल्स एक साथ मिलते हैं. ये किट आपके सफर, खाना बनाने, मरम्मत या किसी भी फौरन जरूरत में बहुत काम आएगी.
5. पोर्टेबल स्टोव
गैस खत्म हो जाए या बिजली का नामोनिशान न हो, तब खाना बनाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है. लेकिन पोर्टेबल स्टोव उस वक्त आपकी किचन बन सकता है. थोड़ी सी लकड़ी, गोबर या केम्पिंग फ्यूल से इसमें आप आराम से खाना पका सकते हैं – घर के अंदर या बाहर कहीं भी.
इन सभी गैजेट्स को आप अभी ही ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे Amazon या Flipkart से आसानी से मंगवा सकते हैं. कीमत भी ज्यादा नहीं – करीब 1000 से 6000 रुपये के बीच मिल जाएंगे.
याद रखिए, मुसीबत कब दस्तक दे ये कोई नहीं जानता. इसलिए समझदारी इसी में है कि पहले से तैयार रहें. ये गैजेट्स न सिर्फ आपकी जान बचा सकते हैं, बल्कि किसी भी मुश्किल वक्त में आपका सबसे भरोसेमंद साथी बन सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस

