जानिए देश के कितने लोग 5G पर स्विच करना चाहते हैं और कितने नहीं.. यह पढ़ आप भी आसानी से कर लेंगे फैसला
Ookla कंज्यूमर सर्वे के अनुसार, 89% लोगो ने अपने नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने का इरादा किया है, जबकि केवल 2% लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं.

5G Service: नेटवर्क इंटेलीजेंस कंपनी Ookla ने टेलीकॉम कंपनी के 2023 के एक्सपेक्टेड ट्रेंड्स की एक लिस्ट तैयार की है. Ookla अपनी इंटरनेट स्पीड टेस्ट सर्विस के लिए जानी जाती है. अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड और 5G का रोलआउट बढ़ने की भविष्यवाणी की है. Ookla के स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा से यह बात सामने आई है कि भारत में मोबाइल डेटा स्पीड पिछले 12 महीनों में बढ़ी है. डेटा बताता है कि नवंबर 2022 में औसत डाउनलोड स्पीड 18.26 एमबीपीएस थी, और नवंबर 2021 में 14.39 एमबीपीएस थी. इसके अलावा, भारत स्पीडटेस्ट ग्लोबल रैंकिंग में सात लेवल चढ़कर नवंबर 2021 में 112वें स्थान से नवंबर 2022 में 105वें स्थान पर पहुंच चुका है.
इतने लोग 5जी में करना चाहते हैं अपग्रेड
Ookla कंज्यूमर सर्वे के अनुसार, 89% लोगो ने अपने नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने का इरादा किया है, जबकि केवल 2% लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं. इसके अलावा, स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस के डेटा से पता चला है कि 5जी डाउनलोड स्पीड की एक वाइड रेंज है, जो 16.27 एमबीपीएस से लेकर 809.95 एमबीपीएस तक है. Ookla के अनुसार, जैसे ही नेटवर्क कमर्शियल स्टेज में जाएगा, ये स्पीड अधिक स्टेबल हो जाएगी.
इतने शहरों में पहुंचा 5G
टेलीकॉम ऑपरेटर्स 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद 5G सेवाओं को रोल आउट करने में जोरो -शोरो से लगे हुए हैं. Ookla के 5G कवरेज मैप के अनुसार, Jio ने 5G नेटवर्क को 20 जगहों पर शुरू कर दिया है. वहीं, एयरटेल (Airtel) की सेवा 15 स्थानों पर उपलब्ध है.
Ookla के कंज्यूमर सर्वे में इतने लोगो ने ये कहा -
- 48% लोगो ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में उपलब्ध होते ही 5G को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो वे अन्य लोगो को भी स्विच करने के लिए रिकमेंड कर सकते हैं.
- लगभग 20% लोगो ने कहा कि जैसे ही उनका वर्तमान प्रोवाइडर 5जी की पेशकश करता है, वे 5G पर स्विच कर देंगे,
- 14% लोगो ने कहा कि उनके पास 5जी-एनेबल फोन है.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL























