22.3mbps 4 जी की डाउनलोड स्पीड के साथ Jio फिर बना नंबर 1, ट्राई ने जारी किए मई के आंकड़े
इससे पहले एयरटेल ने जियो को पछाड़ा था और लेकिन जियो ने बाजी मारते हुए फिर से नंबर एक पायदान हासिल कर लिया है.

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी की ट्राई ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है कि 4जी डाउनलोड के लिहाज से मई के महीने में रिलायंस जियो एक बार फिर नंबर एक पर रही. जियो ने 22.3 mbps की 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ बाकी सभी दूरसंचार कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया. दूसरी दूरसंचार कंपनियों की 4जी डाउनलोड स्पीड के मुकाबले जियो की स्पीड दोगुना से भी ज्यादा है. हालांकि इससे पहले एयरटेल ने जियो को पछाड़ा था और लेकिन जियो ने बाजी मारते हुए फिर से नंबर एक पायदान हासिल कर लिया है.
एयरटेल को छोड़ा पीछे
रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड मई के महीने में 22.3 mbps आंकी गई. पिछले महीने जियो की डाउनलोड स्पीड 19.0 mbps थी. ट्राई के आकंड़ों के अनुसार मईमहीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 4जी डाउनलोड स्पीड 9.7 mbps रही. एयरटेल 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो से काफी पिछड़ी नजर आई.
आइडिया और वोडाफोन की भी स्पीड कम
मई के महीने में आइडिया और वोडाफोन का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा. 6.7 mbps की स्पीड के साथ वोडाफोन ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं 6.1 mbps 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ आडिया चौथे स्थान पर ही पहुंच सकी. अप्रैल के मुकाबले मई में आइडिया का प्रदर्शन कमजोर रहा. जहां अप्रैल में आइडिया की 4जी डाउनलोड स्पीड 6.5 mbps आंकी गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















