Nokia अपने फ्लैगशिप डिवाइस को जल्द कर सकता है लॉन्च
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 41 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है.

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल के पास नोकिया के स्मार्टफोन बनाने का लाइसेंस है. 21 अगस्त को नोकिया की तरफ से एक इवेंट का आयोजन किया जाना है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नोकिया 6.1 प्लस हैंडसेट को लॉन्च करने वाली है. जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दें कि नोकिया 6.1 प्लस नोकिया X6 का ग्लोबल वेरिएंट है जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था.
We are thrilled to bring you the Nokia smartphones event for one of the most awaited phones on Tuesday 21st August. Stay tuned for more! #Nokiamobile #BringItOn pic.twitter.com/LXgnzguDvm
— Nokia Mobile (@Nokiamobile) August 16, 2018
कंपनी ने ट्विटर पर इस चीज को लेकर ऑफिशियल एलान किया है जिसमें कहा गया है कि, नोकिया स्मार्टफोन्स को लेकर हम काफी उत्साहित हैं और 21 अगस्त यानी की मंगलवार को हम मोस्ट अवेटेड फोन लॉन्च करने वाले हैं. और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी नोकिया 9 को भी लॉन्च करने का प्लानिंग बना रही है.
नोकिया 9 के क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 41 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है. फोन में वाइड एंगल लेंस है तोवहीं 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 9.7 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को इससे पहले हुवावे मेट 20 प्रो पर देखा जा चुका है.
दूसरे रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 6.1 इंच का QHD एमोलेड डिस्प्ले है. वहीं स्टोरेज की अगर बात करें तो फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. वहीं ये कहा जा रहा है कि फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















