Flipkart Big Billion Days Sale: एपल iPhone XS Max, iPhone XS और iPhone SE को कम कीमत पर खरीदने के मौका
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की शुरूआत 11 अक्टूबर से हो रही है जो 14 अक्टूबर तक चलेगी. जहां आईफोन के कई मॉडल्स पर डिस्काउंट है तो वहीं पेटीएम मॉल भी आईफोन के मॉडल्स पर 10 हजार रुपये के ऊपर का डिस्काउंट दे रहा है.

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल की शरूआत आज रात के 12 बजे से हो जाएगी यानी की 11 अक्टूबर. इस दौरान फ्लिपकार्ट आईफोन पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. फ्लिपकार्ट के टीजर में आईफोन के सभी मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि डिस्काउंट कितनी कीमत पर दिया जाएगा फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि आईफोन SE, आईफोन 6S, आईफोन 7, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और लेटेस्ट आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की शुरूआत 11 अक्टूबर से हो रही है जो 14 अक्टूबर तक चलेगी. ई कॉमर्स वेबसाइट ने गूगल के साथ पार्टनरशिप जहां गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर कई सारे डिस्काउंट दिए जाएंगे. ये फीचर गूगल असिस्टेंट डिवाइस पर काम करेगा जिसमें जियो फोन और गूगल का स्मार्टफोन स्पीकर गूगल होम भी है.
फेस्टिव सेल एमेजन इंडिया और पेटीएम पर लाइव चलेगा. तो वहीं पेटीएम भी इस दौरान महा कैशबैक सेल का आयोजन कर रहा है जिसकी शुरूआत कल से हो चुकी है और 15 अक्टूबर तक चलेगी. वेबसाइट इस दौरान आईफोन X पर 13,500 रुपये का कैशबैक दे रहा है. तो वहीं 7000 रुपये का एस्चेंज बोनस भी है. पेटीएम मॉल के पास फिलहाल नए आईफोन यानी की आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स पर कोई कैशबैक का ऑफर नहीं है.
आप एबीपी न्यूज के कूपन के जरिए भी आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करें- http://coupons.abplive.in/
Source: IOCL





















