Airtel की 5G सर्विस कब होगी शुरू? यहां जानें चेयरमैन सुनिल मित्तल का जवाब
Airtel कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि भारत सरकार ने नीलामी में बहुत सारे स्पैक्ट्रम पेश किए थे. 5जी के लिए बड़ा स्पैक्ट्रम बहुत जरूरी है क्योंकि उसके बिना 5जी का असली मजा नहीं आएगा.

Airtel 5G Service: भारत में 5G सर्विस बहुत जल्द शुरू होने वाली है. यूजर्स भी अपने पसंदीदा नेटवर्क की 5जी सर्विस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 5जी की इस लिस्ट में एयरटेल भी एक बड़े नाम के तौर पर शामिल है, जिसके 5जी सर्विस का इंतजार कई यूजर्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. भारती इंटरप्राइसेज के चेयरमैन सुनिल मित्तल ने कहा है कि अक्टूबर तक Bharti Airtel इंडिया में 5G सर्विस को जारी कर देगा.
5G लॉन्च में नहीं हुई है देरी
सुनिल मित्तल ने कहा कि ‘वेस्टर्न वर्ल्ड में 5G ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में कुछ लोगों को लगता है कि 5जी के मामले में भारत पीछे रह गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत में देरी नहीं हुई है, बल्कि यह एक परफेक्ट टाइम है. आप देख सकते हैं कि अब भारत में 5जी डिवाइस के दाम भी कम किए जा रहे हैं, जो भारत जैसे देश के लिए एक बढ़िया समय है’.
एयरटेल कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि भारत सरकार ने नीलामी में बहुत सारे स्पैक्ट्रम पेश किए थे. 5जी के लिए बड़ा स्पैक्ट्रम बहुत जरूरी है क्योंकि उसके बिना 5जी का असली मजा नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भारत अब स्पैकट्रम के मद्देनजर और डिवाइस के नजरिए से भी 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुनिल मित्तल ने आगे बताया कि एयरटेल 5G रोलआउट की तैयारी पिछले करीब 24 महीनों से कर रहा है. हमने अनुमान लगाया था कि हम 2022 के सेकंड हॉफ में इसे लॉन्च कर देंगे. हालांकि, कुछ कंप्टीटर्स का मानना था कि भारत में 5जी की शुरुआत 2020 के अंत या 2021 में कर दी जाएगी.
वोडाफोन-आइडिया अभी अपनी राशि भुगतान करने की प्रक्रिया में
एयरटेल (Airtel) के अलावा रिलायंस जियो (Reliance Jio) और अडानी डाटा नेटवर्क्स (Adani Data Networks) ने भी 5जी स्पैक्ट्रम के लिए अपनी-अपनी बकाया राशि का भुगतान टेलीकॉम मिनस्ट्री (Telecom Ministry) को कर दिया है, जबकि वोडाफोन-आइडिया (VI) अभी अपनी राशि भुगतान करने की प्रक्रिया में है.
Security Tips: सोशल मीडिया अकाउंट पूरी तरह हो जाएगा सुरक्षित, बस एक्टिव कर लें ये सेटिंग
Source: IOCL





















