एक्सप्लोरर
6 एप्स जो आपके Facebook, WhatsApp और Instagram के डेटा को कर सकते हैं हैक
TrendMicro के अनुसार ये वायरस किसी भी यूजर की अहम जानकारी जैसे लोकेशन, एसएमएस की बातचीत, कॉल लॉग्स और क्लिपबोर्ड आइटम्स की जानकारी निकाल सकते हैं. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में भी इस बात की जानकारी दी है.

नई दिल्ली: कुछ सबसे पॉपुलर एप्स जैसे व्हॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और स्नैपचैट अब सुरक्षित नहीं है क्योंकि इन एप्स को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं. हैक करने के लिए हैकर्स आपके फोन डेटा में एक वायरस डालते हैं. TrendMicro की रिपोर्ट के अनुसार एक नए वायरस को पाया गाया है जो एंड्रॉयड एप्स में मौजूद है और लोगों के डेटा को हैक कर रहा है.
रिसर्च फर्म ने इस बात की भी जानकारी दी कि गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे एप्स 2018 से मौजूद हैं जिन्हें 1,000,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है. कंपनी ने इन वायरस वाले एप्स को ढूंढा जिसमें 6 एप्स पाए गए. ये एप्स हैं. Flappy Birr Dog, FlashLight, HZPermis Pro Arabe, Win7imulator, Win7Launcher और Flappy Birr Dog. इन एप्स को देखते हुए गूगल ने इन्हें प्ले स्टोर से हमेशा के लिए हटा दिया है. TrendMicro के अनुसार ये वायरस किसी भी यूजर की अहम जानकारी जैसे लोकेशन, एसएमएस की बातचीत, कॉल लॉग्स और क्लिपबोर्ड आइटम्स की जानकारी निकाल सकते हैं. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में भी इस बात की जानकारी दी है.
तो अगर आपको अपने एप्स और अहम डेटा सुरक्षित रखने हैं तो आपको इन एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करने से बचना होगा. इसलिए किसी भी एप को अपने फोन में डाउनलोड करने से पहले एक बार उसके बारे में जरूर पढ़ें. इसके लिए यूजर्स साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन को भी अपने फोन में रख सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk