FFM Diwali Events में शुरू हुआ Light vs Dark इवेंट, 4 नवंबर तक Free मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स
Free Fire Max Light vs Dark Event: फ्री फायर मैक्स में दिवाली इवेंट्स के तहत एक नया इवेंट शुरू हुआ है, जिसका नाम लाइट वर्सेज़ डार्क इवेंट है. आइए हम आपको इस इवेंट की डिटेल्स बताते हैं.
Free Fire Max Diwali Event: भारत में दिवाली का त्यौहार साल के सबसे बड़े त्यौहार में से एक माना जाता है. ऐसे में भारत में बिजनेस करने वाली कई कंपनियां अपने-अपने यूज़र्स के लिए कुछ खास ऑफर लेकर आती है. उन्हीं में से एक Garena भी है, जो अपने लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम Free Fire Max के भारतीय गेमर्स के लिए दिवाली पर कुछ खास इवेंट्स लेकर आई है.
फ्री फायर मैक्स का दिवाली इवेंट
गरेना ने फ्री फायर मैक्स में दिवाली इवेंट 2024 का कैलेंडर जारी किया है, जिसमें कई इवेंट्स का आयोजन होना है. इन इवेंट्स की खास बात है कि इनमें भाग लेने के लिए गेमर्स को डायमंड्स यानी इस गेम की इन-गेम करंसी को खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के एक खास दिवाली इवेंट के बारे में बताते हैं.
Light vs Dark इवेंट
इस गेम में Light vs Dark नाम का एक खास इवेंट शुरू हुआ है. भारत में दशहरा और दिवाली का त्यौहार अंधकार यानी बुराई पर प्रकाश यानी अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है. इस विचार के आधार पर गरेना ने इस इवेंट का आयोजन किया है, जिसका नाम Light vs Dark है. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.
इस इवेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई है और यह 4 नवंबर तक चलने वाली है. इस इवेंट में आपको कुछ मिशन्स और टास्क को पूरा करने के लिए दिया जाएगा, जिसे पूरा करने के बाद आपको पॉइंट्स मिलेंगे. इन पॉइंट्स के जरिए आप इस गेम के कई खास गेमिंग आइटम्स को मुफ्त में रिवॉर्ड के तौर पर पा सकेंगे.
इस इवेंट के लिए टास्क
- इस इवेंट में गेमर्स को एलिमिनेशन करने पर 1 पॉइंट मिलेगा.
- इस इवेंट में मैच खेलने पर गेमर्स को 3 पॉइंट्स मिलेंगे.
- इस इवेंट में गेमर्स को दोस्तों के साथ मैच खेलने पर 2 अतिरिक्त पॉइंट्स मिलेंगे.
- इस इवेंट में गेमर्स को क्लैश स्क्वॉड मोड (CS Mode) में बूयाह यानी जीतने पर 5 पॉइंट्स मिलेंगे.
- इस इवेंट में गेमर्स को बैटल रोयाल मोड (BR Mode) में बूयाह यानी जीतने पर 5 पॉइंट्स मिलेंगे.
- इस तरह से आप मैच खेल-खेलकर और अच्छा प्रदर्शन करके पॉइंट्स कमा सकते हैं और रिवॉर्ड्स पा सकते हैं.
किस रिवॉर्ड के लिए कितना पॉइंट्स चाहिए
- Light vs Dark इवेंट में 150 पॉइंट्स जमा करने पर GR Voucher मिलेगा.
- Light vs Dark इवेंट में 250 पॉइंट्स जमा करने पर Loot Box- Light Fireworks मिलेगा.
- Light vs Dark इवेंट में 520 पॉइंट्स जमा करने पर Grizzly Born Bundle मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
BGMI: गेमिंग की दुनिया में इनफिनिक्स का बड़ा कदम, मिलेगा ₹50,000 का इनाम!