SIM Swap फ्रॉड से बैंक अकाउंट से निकल रहे हैं पैसे, बचने के लिए सिम को E-sim में करें कन्वर्ट, ये है तरीका
सिम स्वैप फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सिम स्वैप फ्रॉड से बचने का सबसे अच्छा तरीका सिम को ई-सिम कार्ड में कन्वर्ट करवाना है. ये आप कैसे कर सकते हैं वो जानिए.
eSIM Card: इंटरनेट के आने से चीजें एक ओर जहां आसान हुई हैं तो दूसरी ओर कई मुश्किलें भी लोगों के सामने हैं. इन्हीं में से एक डिजिटल फ्रॉड के मामलें हैं. फ्रॉड करने वाले लोग या स्कैमर्स डिजिटली लोगों का पैसा साफ कर रहे हैं. हाल फिलहाल में आपने सिम स्वैप फ्रॉड के बारे में सुना होगा जहां लोगों की सिम की जानकारी चुराकर फ्रॉड करने वाले उनका पैसा उड़ा ले जा रहे हैं. सिम स्वैप फ्रॉड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अलर्ट रहें और अपनी सिम को ई-सिम में कन्वर्ट करवा लें. जी हां, ई-सिम आपको इन सब मामलों में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप अपने सिम कार्ड को कैसे ई-सिम में बदलवा सकते हैं.
क्या है सिम स्वैप फ्रॉड?
दरअसल, सिम स्वैप फ्रॉड में होता ये है कि फ्रॉड करने वाले लोग पहले एक नया सिम कार्ड खरीदते हैं और फिर ऑपरेटर से उस सिम को एक्टिवेट करने के लिए कहते हैं. यहां वे टेलीकॉम ऑपरेटर को ये बताते हैं कि उनका पुराना सिम कार्ड गुम हो गया है इसलिए इस नंबर को पुराने नंबर में बदलकर एक्टिवेट कर दिया जाए. यहां जिस नंबर में वो अपना सिम कार्ड बदलवाते हैं वो नंबर किसी दूसरे व्यक्ति का होता है. यानी दूसरे व्यक्ति के नंबर को वह अपना बनाते हैं. इसके बाद किसी तरह से वे उस व्यक्ति से ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं जिसके बाद सिम कार्ड एक्टिव हो जाता है. एक बार जब सिम कार्ड एक्टिव हो जाता है तो स्कैमर को नंबर पर पूरा राइट मिल जाता है और सभी कॉल्स और टेक्स्ट इस नंबर पर फॉरवर्ड होने लगते हैं. इस तरह वे लोगों का पैसा साफ करते हैं.
सिम स्वैप फ्रॉड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सिम कार्ड को ई-सिम में कन्वर्ट करा लें. ई-सिम कार्ड को सिक्योर करने के लिए आप फेस आईडी और फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ई-सिम कार्ड में कोई फिजिकल सिम नहीं होती इसलिए स्कैमर या फ्रॉड करने वाले लोग ऑपरेटर को इस बात से धोखा नहीं दे सकते कि उनका सिम कार्ड गुम हो गया है या डैमेज हो गया है. ई-सिम कार्ड साइबर क्राइम के मामले को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
ऐसे बदले ई-सिम में अपना सिम कार्ड
ई-सिम कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले ये बात जरूर चेक कर लें कि आपका स्मार्टफोन ई-सिम को सपोर्ट करता है या नहीं. अगर आपका स्मार्टफोन ई-सिम को सपोर्ट नहीं करता है तो फिर आप सिम कार्ड को कन्वर्ट नहीं करवा सकते. भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सिमको ई-सिम में कन्वर्ट करवाने का ऑप्शन देते हैं. इसके लिए कोई अलग से फीस कंपनी नहीं लेती है. अगर आपके पास आईफोन 14 है तो आप ई-सिम में सिम कार्ड को कन्वर्ट करवा सकते हैं क्योंकि ये ई-सिम को सपोर्ट करता है.
जियो के सिम को ऐसे करें कन्वर्ट
अगर आप जियो के सिम को कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 199 पर "GETE-SIM <32 Digit EID><15 Digit IMEI>" लिखकर भेजना होगा. अगर आपको अपना IMEI नंबर पता नहीं है तो आप *#06# डायल कर के ये पता कर सकते हैं. इसी तरह अगर आपको आईडी नंबर पता नहीं है तो आप ये मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर देख सकते हैं. इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको 19 डिजिट का वर्चुअल ई-सिम नंबर एक एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगा. एक बार जब आपको ई-सिम नंबर मिल जाए तो आपको 199 पर "SIMCHG <19 digit e-SIM Number>" टाइप कर के भेजना है. इसके बाद जियो की तरफ से आपको एक अपडेट मिलेगा जिसमें बताया गया होगा कि आपके सिम कार्ड को प्रोसेस किया जा रहा है. इस काम को होने में 1 से 2 घंटे का समय लगता है. इसके बाद 183 पर आपको 1 टाइप करके एक मैसेज भेजना है जिसके बाद आपको ऑटोमेटेड कॉल कंपनी (+91 2235072222) की तरफ से आएगा. इस कॉल में आपको 1 प्रेस करके कंफर्म करना है. इस तरह आपका ई-सिम कार्ड प्रोसेस पूरा हो जाएगा और सिम कार्ड कन्वर्ट हो जाएगी. एक बार सिम कार्ड कन्वर्ट हो जाए तो आप ई-सिम की सेटिंग में जाकर डेटा प्लान को इंस्टॉल कर सकते हैं.
एयरटेल की सिम को ऐसे करें कन्वर्ट
एयरटेल की सिम को कन्वर्ट करने के लिए आपको 121 पर "e-SIM<>registered email id" टाइप करने मैसेज सेंड करना है. इसके बाद एक मैसेज आएगा जिसमें आपको 1 टाइप करके रिप्लाई करना होगा. इसके बाद एयरटेल की ओर से फिर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपको बताया गया होगा कि कंपनी की तरफ से एक ऑथेंटिकेशन कॉल आएगा. ऑथेंटिकेशन हो जाने के बाद आपको एक क्यूआर कोड आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मिलेगा जिसे आपको ई-सिम ऑप्शन में स्कैन करना होगा. इस तरफ आपकी ई-सिम सर्विस शुरू हो जाएगी. ई-सिम को एक्टिवटे होने में 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है.
वोडाफोन-आइडिया की सिम को ऐसे करें कन्वर्ट
अगर आप अब वोडाफोन आइडिया के यूजर है तो ई-सिम में कन्वर्ट करने के लिए आपको 199 पर e-SIM< space >registered email ID टाइप कर के मैसेज करना होगा. इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपको ई-सिम के लिए कंफर्म करना होगा और रिप्लाई में "E-SIMY" टाइप करना होगा. अब आपको एक कॉल आएगी जिसमें आपको सारी जानकारी बतानी होगी. ऑथेंटिकेशन हो जाने के बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें क्यूआर कोड होगा. इस QR कोड को स्कैन कर आपकी ई-सिम एक्टिवेट हो जाएगी.