बड़ी राहत! अब DigiLocker से एक्सेस कर सकेंगे UMANG ऐप, एक ही जगह मिलेंगी इतनी सारी सर्विस
डिजिलॉकर में उमंग ऐप की जानकारी नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन ने दी है. इस इंटीग्रेशन के होने से यूजर आधार, पैन, ईपीएफओ, सर्टिफिकेट्स जैसी कई सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म एक एक्सेस कर सकेंगे.
DigiLocker में UMANG APP इंटीग्रेशन के साथ कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने कहा है कि यूजर्स को अब ऐप के जरिए पर्सनल और ऑफिशियल डॉक्यूमेंट को एक्सेस करने के साथ कई सरकारी सेवाएं दी जाएंगी. डिजिलॉकर में उमंग ऐप इंटीग्रेशन को अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मैनेज कर सकेंगे. डिजिलॉकर में उमंग ऐप इंटीग्रेशन को अभी केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. आने वाले दिनों में इसे iOS के लिए भी रोल आउट किया जाएगा.
नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन ने दी जानकारी
डिजिलॉकर में उमंग ऐप की जानकारी नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन ने दी है. इस इंटीग्रेशन के होने से यूजर आधार, पैन, ईपीएफओ, सर्टिफिकेट्स, पेंशन, यूटिलिटी, हेल्थ और ट्रैवल जैसी कई सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म एक एक्सेस कर सकेंगे. इस समय से सर्विस केवल एंड्रॉइड यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है क्योंकि iOS प्लेटफॉर्म ये उपलब्ध नहीं है.
अगर आपको डिजिलॉकर में उमंग ऐप का इंटीग्रेशन नहीं मिल रहा है, तो आप ये प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप को लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें
2. इसके बाद अपने Android फोन में डिजिलॉकर ऐप को ओपन करें
3. फिर डिजिलॉकर ऐप में दिख रहे उमंग आइकन पर टैप करें
4. इसके बाद प्रॉम्ट मिलने पर गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल करें.
क्या है Digital Locker?
Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर में पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें-
Google से अलग होगा Android? ऑनलाइन सर्च को लेकर अमेरिकी कोर्ट ने दिए ये निर्देश