अमरोहा: जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बेरहमी से किया बड़े भाई का कत्ल, हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बेरहमी से बड़े भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने बड़े भाई की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए. हत्या की इस वारदात के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसर गया. घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पूरा मामला अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र के पोरारा गांव का है. जहां पुश्तैनी जमीन दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष का कारण बन गई. आदमपुर थाना अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
आजमगढ़ः ग्राम प्रधान की हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने चौकी को फूंका, वाहन जलाए, एक बच्चे की मौत
एसएसपी मेरठ अजय साहनी वीरता पुरस्कार से सम्मानित, इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ बुढ़वा को किया था ढेर
Source: IOCL























