यूपी में इन रूट्स पर सड़कों का जाल बिछा रही योगी सरकार, करोड़ों लोगों का होगा फायदा
यूपी में वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ समेत कई जिलों की सड़कों का चौड़ीकरण का काम जारी है.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की सड़कों को मजबूत और चौड़ा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ सहित पांच जिलों की छह प्रमुख सड़कों का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण किया जा रहा है. सरकार ने इस योजना के लिए 66 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है, ताकि सड़कों का निर्माण बिना किसी रुकावट के पूरा किया जा सके.
सड़कें बेहतर होंगी, दुर्घटनाएं कम होंगी
इन नए और मजबूत सड़क मार्गों से आम जनता को कई फायदे मिलेंगे. सड़कें चौड़ी और मजबूत होने से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी और लोग जल्द और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. खासकर व्यापारियों और किसानों को इससे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी.
वाराणसी और बाराबंकी को मिलेगी खास सुविधा
वाराणसी: शहर में दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूती का काम तेज कर दिया गया है. इससे यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या दूर होगी.
Uttarakhand Crime News: जसपुर में 3 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बाराबंकी: लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-मोकामा मार्ग (पुराना NH-28) का निर्माण कार्य तेज किया जा रहा है. साथ ही असैनी मार्ग पर चौड़ीकरण और डिवाइडर बनाने का काम किया जा रहा है.
गांवों की कनेक्टिविटी भी होगी बेहतर
संतकबीर नगर: निघुरी राजेडीहा से परसा शुक्ला मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बड़ा फायदा होगा.
बस्ती: गौर बेलवरिया से माझा मानपुर मार्ग का पुनर्निर्माण हो रहा है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
आजमगढ़: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खुरासो-मिजवां संपर्क मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है. इससे गांवों में भी बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी और लोगों की यात्रा आसान होगी.
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
सड़कों के बेहतर होने से यातायात सुगम होगा और छोटे-छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगों तक सभी को फायदा होगा. किसानों के लिए भी यह योजना वरदान साबित होगी, क्योंकि उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी.
योगी सरकार कर रही है तेज काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को इन सड़कों का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. सरकार चाहती है कि अवध और पूर्वांचल की सड़कें जल्द से जल्द तैयार होकर जनता के लिए खोली जाएं. इस योजना से करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा और प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























