Video: लैंडस्लाइड ने रोकी उत्तरकाशी की रफ्तार, पहाड़ों से गिरे पत्थर, यात्री परेशान
Viral Video: उत्तराखंड के नलूणा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. अचानक गिरे मलबे और पत्थरों से मार्ग बाधित हो गया और कई वाहन फंस गए. आपदा प्रबंधन टीम मलबा हटाने में जुटी हैं.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पहाड़ों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिससे आम लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताज़ा मामला उत्तरकाशी जिले के नलूणा क्षेत्र का है, जहां बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. पहाड़ से अचानक भारी मात्रा में मलबा और पत्थर नीचे गिरने लगे, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया.
भूस्खलन से अफरातफरी का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हुए भूस्खलन ने इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया. कई वाहन सड़क के दोनों ओर फंस गए. यात्रियों को घंटों तक वहीं खड़ा रहना पड़ा. प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. हालांकि, रास्ता साफ करने में लंबा समय लग सकता है.
View this post on Instagram
भारी बारिश के चलते पहाड़ों की मिट्टी और पत्थर लगातार ढीले हो रहे हैं, जिसके कारण लैंडस्लाइड का खतरा और बढ़ गया है. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे बेहद सावधानी बरतें और बिना जरूरी काम के पहाड़ी मार्गों पर यात्रा न करें.
प्रशासन ने शुरू किए राहत और बचाव कार्य
विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून में इस तरह के हादसे आम हो जाते हैं, लेकिन इस बार बारिश का असर ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. लगातार बारिश से नदियां भी उफान पर हैं और कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है.
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही मार्ग को सुचारू करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि लोगों को अभी कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: स्पाइडर-मैन का कट गया 15000 का चालान, पुलिस ने जब्त की बाइक, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















