Viral Video: महाशिवरात्रि के बाद शिवलिंग से जाकर लिपटा सांप, वायरल हो रहा है ये वीडियो
Snake Video: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक सांप बाहर से आकर शिव मंदिर (Shiv Temple) में शिवलिंग से लिपट जाता है.

Mahashivratri 2022: एक मार्च को देश भर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व मनाया गया. हर जगह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिव मंदिरों (Shiv Temple) में देखी गई. इस दौरान अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक सांप (Snake) बाहर से आकर शिव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग (Shivling) से लिपट जाता है.
क्या है वीडियो
महाशिवरात्रि का खुमार अब भी लोगों पर दिखाई दे रहा है. दरअसल, आज कल सोशल में पर वीडियो के वारयल होने की बात काफी सामान्य हो गई है. ऐसे ही एक सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सांप बाहर से आकर मंदिर में घूस जाता है. उसके बाद वो धीरे-धीरे शिवलिंग के पास जाता है और शिवलिंग में जाकर लिपट जाता है. शिवलिंग से लिपटने के बाद सांप अपना फन उठाकर शिवलिंग के सामने खड़ा हो जाता है. इसके बाद कोई शिव मंदिर की घंटी बजाता है.
कैसा है सांप
सांप की इस पूरे घटना क्रम का वीडियो किसी ने बना कर शेयर किया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में सांप का रंग हल्का भूरा सा है और उसके सर पर कोई निशान दिखाई देता है.
कैसे वीडियो होते हैं वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. जिसमें रोचक और मनोरंजक वीडियो की भरमार देखी जाती है. कुछ वीडियो में लोगों की भक्ति और श्रद्धा भी दिखती है. यूजर्स भी ज्यादातर ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हैं जिसमें उन्हें मनोरंजक कंटेंट देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























