Video: ज्वेलरी शॉप में आई, झुमके गिराए और उठाकर चलती बनी, CCTV में कैद हुई महिला चोर
Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर महिला ज्वेलरी शॉप से 1 ग्राम वजन सोने के झुमके चुराकर फरार हो जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Uttar Pradesh News: देश के कई राज्यों के ज्वेलरी शॉप से चोरी होने के कई मामले सामने आ रहे है. हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित भूतनाथ मार्केट की रिद्धि ज्वेलर्स नाम की दुकान से एक महिला ने 1 ग्राम वजन सोने के झुमके चुरा लिए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
महिला चुपचाप झुमके उठाकर फरार हुई
वायरल वीडियो में महिला को देखा जा सकता है कि वह दुकान के अंदर आती है और झुमकों को देखने के बहाने से उन्हें उठाती है. कई देर तक दुकान में रहती है और ज्वेलरी खरीदने का नाटक करती है. फिर महिला एक झुमके को देखने लगती है. इसके बाद वह झुमके को जान कर नीचे गिराती है और फिर उसे उठाकर अपने साथ ले जाती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला दुकान में खरीदारी करने के बहाने से झुमके को उठाकर चुपचाप निकल जाती है.
View this post on Instagram
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जरिए जांच में जुटी
बता दें कि दुकानदार महिला के इस कारनामे से बिल्कुल अनजान था, लेकिन जब दुकानदार ने सामान की जांच की तो उसने देखा कि एक जोड़ी झुमके कम है. फिर दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसे चोरी करती हुई महिला नजर आई. दुकानदार ने फिर तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो देखा और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















