वाराणसी में आधे घंटे की बारिश के बाद जलमग्न हुईं सड़कें, दुकानों तक पहुंचा पानी
Varanasi Rain: बारिश के बाद वाराणसी के गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा मार्ग पर घुटनों तक पानी लग गया. स्थिति यह हो गई कि वाहनों के साथ-साथ सड़कों पर चल रहे लोगों के भी पांव डगमगाने लगे.

वाराणसी में शनिवार (13 सितंबर) की शाम कुछ मिनट की बारिश ने विभागीय तैयारीयों की पोल खोल कर रख दी. वाराणसी के सबसे व्यस्त क्षेत्र में जल जमाव की वजह से न सिर्फ आवागमन प्रभावित होता देखा गया बल्कि दुकानों तक भी बारिश का पानी पहुंच गया. इससे पहले भी सीजन में हुई बारिश के बाद अलग-अलग जगह पर जल जमाव की स्थिति देखी गई थी. फिलहाल इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आधे घंटे की बारिश में जलमग्न हुई काशी की सड़कें
शनिवार की शाम वाराणसी के आसमान में घने बादल छा गए. इसके बाद वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र में लगभग आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई. बारिश के बाद वाराणसी के गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा मार्ग पर घुटनों तक पानी लग गया. स्थिति यह हो गई कि वाहनों के साथ-साथ सड़कों पर चल रहे लोगों के भी पांव डगमगाने लगे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मदद की. हालांकि हैरानी की बात यह रही की तमाम दावे करने वाले विभागों की बारिश ने मात्र आधे घंटे में ही पोल खोल कर रख दी. बनारस के जलमग्न सड़कों से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
इस सीजन में भी बारिश के बाद सड़कों पर लगा पानी
वाराणसी में इस सीजन में भी बारिश के दौरान लोगों को जलमग्न सड़कों से होकर गुजरना पड़ा. शहर के सबसे व्यस्त इलाके से लेकर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में घंटे भर की बारिश ने पूरे इलाके कों प्रभावित किया. जबकि मानसून के पहले विभाग की तरफ से तैयारी दुरुस्त होने का दावा किया जा रहा था. लोगों के बीच इस बात की चर्चा रही की तमाम दावों के बाद भी इस बार भी पानी निकास को लेकर विभागों की तरफ से बेहतर व्यवस्था नहीं की गई थी.
रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर भड़के सपा नेता ST हसन, कहा- वे अपनी दुकान चला रहे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























